ETV Bharat / state

गोल्ड चेन स्नेचिंग की वारदातों में शतक लगा चुका कुख्‍यात क्र‍िम‍िनल गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Serial snatcher held From Delhi

Serial snatcher held From Delhi: दिल्ली-NCR में 100 से ज्यादा सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर लुटेरे को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2021 में इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की पत्नी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 6, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने का शतक लगा चुका है. इसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से डकैती, स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग, आर्म्स एक्ट के तहत 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव नगर एक्सटेंशन के रहने वाले रोहित उर्फ पोपो की रुप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, "आरोपी साल 2021 में सनसनीखेज डकैती के एक मामले में वांटेड चल रहा था. जिसकी दिल्ली पुलिस की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कोर्ट ने उसे मई 2024 में फरार घोषित किया था. आरोपी ने इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की पत्नी से 2021 में गोल्ड चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम द‍िया था. वो और उसके भाई ने मिलकर दिल्ली में अब तक 100 से ज्यादा सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं."

डीसीपी के मुताबिक आरोपी रोहित को वेस्टर्न रेंज-II की टीम ने रोहिणी के विजय विहार से गिरफ्तार किया है. फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने आरोपी की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे और गुप्त मुखब‍िरों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया था. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इसके बाद टीम को एक गोपनीय जानकारी मिली जिसके आधार पर उसको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया गया और आख‍िर में उसको विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में दिनदहाड़े चेन छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

क्या था पूरा मामला: 3 सितंबर 2021 को सुबह के वक्त शिकायतकर्ता ज्योति (34) ई-रिक्शा से रिठाला मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. अचानक उसके सामने दो बाइक सवार खड़े हो गए और ई-रिक्शा रोक कर बंदूक की नोक पर जबरन उससे सोने की चेन छीन ली और भाग गए. इसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई. बाद में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई ज‍िसमें आरोपी को धरदबोचने में कामयाबी म‍िली है. रोहिणी की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला के पति दीपक आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

क्र‍िम‍िनल बैकग्राउंड वाला है पूरा पर‍िवार

आरोपी रोहित उर्फ पोपो के परिवार का पूरा बैकग्राउंड क्रिमिनल है. उसके माता-पिता अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा करते हैं और उसका बड़ा भाई आशीष उर्फ गोलू भी स्‍नैच‍िंग और लूट की वारदातों में संल‍िप्‍त है. वह भी बेगमपुर थाने का हिस्ट्री सीटर है. आरोपी ने दिल्ली भर में कई डकैतियां डाली हैं.

यह भी पढ़ें- सौ से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने का शतक लगा चुका है. इसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से डकैती, स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग, आर्म्स एक्ट के तहत 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ग‍िरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव नगर एक्सटेंशन के रहने वाले रोहित उर्फ पोपो की रुप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, "आरोपी साल 2021 में सनसनीखेज डकैती के एक मामले में वांटेड चल रहा था. जिसकी दिल्ली पुलिस की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कोर्ट ने उसे मई 2024 में फरार घोषित किया था. आरोपी ने इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की पत्नी से 2021 में गोल्ड चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम द‍िया था. वो और उसके भाई ने मिलकर दिल्ली में अब तक 100 से ज्यादा सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं."

डीसीपी के मुताबिक आरोपी रोहित को वेस्टर्न रेंज-II की टीम ने रोहिणी के विजय विहार से गिरफ्तार किया है. फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने आरोपी की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे और गुप्त मुखब‍िरों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया था. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इसके बाद टीम को एक गोपनीय जानकारी मिली जिसके आधार पर उसको पकड़ने के ल‍िए पूरा जाल बिछाया गया और आख‍िर में उसको विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- नोएडा में दिनदहाड़े चेन छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

क्या था पूरा मामला: 3 सितंबर 2021 को सुबह के वक्त शिकायतकर्ता ज्योति (34) ई-रिक्शा से रिठाला मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. अचानक उसके सामने दो बाइक सवार खड़े हो गए और ई-रिक्शा रोक कर बंदूक की नोक पर जबरन उससे सोने की चेन छीन ली और भाग गए. इसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई. बाद में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई ज‍िसमें आरोपी को धरदबोचने में कामयाबी म‍िली है. रोहिणी की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला के पति दीपक आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

क्र‍िम‍िनल बैकग्राउंड वाला है पूरा पर‍िवार

आरोपी रोहित उर्फ पोपो के परिवार का पूरा बैकग्राउंड क्रिमिनल है. उसके माता-पिता अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा करते हैं और उसका बड़ा भाई आशीष उर्फ गोलू भी स्‍नैच‍िंग और लूट की वारदातों में संल‍िप्‍त है. वह भी बेगमपुर थाने का हिस्ट्री सीटर है. आरोपी ने दिल्ली भर में कई डकैतियां डाली हैं.

यह भी पढ़ें- सौ से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.