ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अपराध का चल रहा सीरियल, कांग्रेस का आरोप, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया ये जवाब - CHHATTISGARH CONGRESS ALLEGATION

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासी घमासान मचा हुआ है.

POLITICS OVER LAW AND ORDER CG
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासी घमासान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:52 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. जहां भाजपा, कांग्रेस को प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का दोषी ठहरा रही है, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासित सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है.

कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: रविवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध और खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासी घमासान (ETV Bharat Chhattisgarh)

"छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद": कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं. बलौदाबाजार से चालू हुआ, फिर लोहाराडीह कवर्धा, वहां से सूरजपुर में, फिर बलरामपुर और अब जामाखेड़ा में हिंसा. प्रदेश में धार्मिक स्थान और संत मुनि पर भी हमला हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता है. अपराधियों के हौसले बुलंद है.

पिछले 72 घंटों में रायपुर में 9 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन सरकार सोई हुई है. यह सरकार की असफलता का जीता जागता उदाहरण है.- अशोक श्रीवास्तव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बेहतर: कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने दावा किया कि सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. कुछ घटनाएं घट जाती है. अवैध कारोबार करने वाले कोल माफिया, कबाड़ माफिया, रेत माफिया, खनन माफिया, सट्टा कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा चुका है. दूर दूर तक अब अपराधी नजर नहीं आ रहे हैं. कुछ घटनाएं संयोगवश हुई है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस बात का प्रचार कर रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार का कंट्रोल नहीं है लेकिन हमारा दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरे छत्तीसगढ़ में बेहतर है.

छत्तीसगढ़ में अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना पड़ता है:श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

कांग्रेस का दावा, जारी रहेगा विरोध: कांग्रेस ने साफ किया है कि प्रदेश में शांति बहाल होने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है, और जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, वे खुलकर विरोध करते रहेंगे.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी
छत्तीसगढ़ का जश्न ए राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम करेंगे शिरकत, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स
सुकमा नक्सल अटैक पर गरमाई सियासत, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. जहां भाजपा, कांग्रेस को प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का दोषी ठहरा रही है, वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासित सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है.

कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: रविवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध और खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासी घमासान (ETV Bharat Chhattisgarh)

"छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद": कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं. बलौदाबाजार से चालू हुआ, फिर लोहाराडीह कवर्धा, वहां से सूरजपुर में, फिर बलरामपुर और अब जामाखेड़ा में हिंसा. प्रदेश में धार्मिक स्थान और संत मुनि पर भी हमला हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता है. अपराधियों के हौसले बुलंद है.

पिछले 72 घंटों में रायपुर में 9 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन सरकार सोई हुई है. यह सरकार की असफलता का जीता जागता उदाहरण है.- अशोक श्रीवास्तव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बेहतर: कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने दावा किया कि सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. कुछ घटनाएं घट जाती है. अवैध कारोबार करने वाले कोल माफिया, कबाड़ माफिया, रेत माफिया, खनन माफिया, सट्टा कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा चुका है. दूर दूर तक अब अपराधी नजर नहीं आ रहे हैं. कुछ घटनाएं संयोगवश हुई है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस बात का प्रचार कर रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार का कंट्रोल नहीं है लेकिन हमारा दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरे छत्तीसगढ़ में बेहतर है.

छत्तीसगढ़ में अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना पड़ता है:श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

कांग्रेस का दावा, जारी रहेगा विरोध: कांग्रेस ने साफ किया है कि प्रदेश में शांति बहाल होने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है, और जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, वे खुलकर विरोध करते रहेंगे.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी
छत्तीसगढ़ का जश्न ए राज्योत्सव, उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम करेंगे शिरकत, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स
सुकमा नक्सल अटैक पर गरमाई सियासत, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.