सराज: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रहने वाली एक मिस्त्री की बेटी ने अपनी मेहनत से बड़ी सफलता पाई है. सराज विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के डिग्री कॉलेज लम्बाथाच में छात्रा लतेश कुमारी ने बीएससी परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, मंडी जिले में टॉप किया है.
थुनाग तहसील के छोटे से जूड़ गांव की रहने वाली लतेश ने पूरे हिमालय प्रदेश यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके पिता राम चंद्र पेशे से मिस्त्री हैं और माता गृहस्थी का कामकाज संभालती हैं. सुबह शाम माता के साथ खेती बाड़ी कर के देर रात तक पढ़ाई कर लतेश इस मुकाम पर पहुंची है. लतेश की इच्छा है कि वह प्रोफेसर बने.
डिग्री कॉलेज लम्बाथाच की छात्राओं का प्रदर्शन रहा शानदार: सराज का डिग्री कॉलेज लम्बाथाच अक्सर किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार यह कॉलेज किसी विवाद के कारण नहीं, बल्कि उपलब्धि के लिए सुर्खियों में है. एचपीयू बीएससी की छात्रा लतेश कुमारी ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर लम्बाथाच कॉलेज का नाम रोशन कर दिया है. बीते दिन बीएससी परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें डिग्री कॉलेज लम्बाथाच की छात्राओं का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. लतेश कुमारी राज्य में सेकेंड टॉपर रही. जबकि मंडी जिले में पहला स्थान पाया है.
बड़े-बड़े कॉलेज को पीछे छोड़ा: साइंस की छात्रा लतेश कुमारी ने पूरे प्रदेश में सेकेंड टॉपर और मंडी जिले में टॉपर की सूची में पहला स्थान पाया है. जहां एक ओर डिग्री कॉलेज लम्बाथाच में प्रवक्ताओं के अधिकांश पद खाली पड़े हैं, वहां लतेश द्वारा मेरिट लिस्ट में नाम आना पूरे सराज के लिए गर्व की बात है. इस छात्रा ने उन बड़े-बड़े कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया, जहां प्रवक्ताओं की संख्या सरप्लस है. लतेश कुमारी ने बताया कि कॉलेज में इस बार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय में से सिर्फ फिजिक्स के ही प्रवक्ता हैं. मैथ्स और केमिस्ट्री के प्रवक्ता के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. लतेश ने कहा मैंने कभी भी ट्यूशन नहीं पढ़ी. हां देर रात तक जरूर पढ़ती रही.
डिग्री कॉलेज लम्बाथाच में 8 प्रवक्ताओं के पद खाली: गौरतलब है कि इस कॉलेज में प्रवक्ताओं के 8 पद और प्रधानाचार्य सहित कुल 9 पद खाली चल रहे हैं. जब सरकार बदली तो प्रवक्ताओं का यहां से तबादला किया गया, तब से यहां प्रवक्ताओं के पद खाली हैं. डिग्री कॉलेज लम्बाथाच के प्रवक्ता कुशाल ठाकुर ने बताया कि लतेश कुमारी का चयन एमएससी फिजिक्स विभाग में दिल्ली विश्वविद्यालय में हुआ है, जिसके लिए उसने पिछले माह में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के तहत एंट्रेंस परीक्षा दी थी, जिसमें उसको सफलता मिली है. डिग्री कॉलेज लम्बाथाच के प्रवक्ताओं ने कहा कि थुनाग से डिग्री कॉलेज लम्बाथाच की दूरी 5 किलोमीटर है. लतेश पैदल ही कॉलेज आती थी. उसने यूट्यूब की मदद से साइंस की पढ़ाई की है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लतेश को इस सफलता के लिए बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के छोटे से गांव से प्रदेश में सेकेंड टॉपर आना बहुत बड़ी बात है, इसके लिए छात्रा की माता-पिता बधाई के पात्र हैं. दूसरी ओर व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आने वाली कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि इस कॉलेज में आठ प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 17 किलोमीटर पैदल चलकर अपना दर्द बताने डीसी कार्यालय पहुंचे लोग, कहा- साहब हम भी इंसान हैं...हमारे भी बच्चे हैं