सिवनी। सांप देखकर आदमी की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर सांप आपकी उस बाइक में बैठा हो, जिसे आप चला रहें तो आपकी हालत क्या होगी? सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को सिवनी जिले के छपारा तहसील के अंतर्गत चमारी गांव से सामने आया है. बता दें कि चमारी गांव के बाजार में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में सांप घुसा हुआ है. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डर से व्यक्ति की हालत खराब हो गई.
चलती बाइक में बाइक सवार को दिखा सांप
दरअसल, इमली पठार गांव निवासी फूल श्याम धुर्वे अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर बाइक पर सवार होकर चमारी की बाजार पहुंचा था, लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं था कि उसकी बाइक के अंदर जहरीला सांप घुसा हुआ है. इसी बीच बाजार पहुंचते ही अचानक जब गाड़ी की पेट्रोल टंकी के पास सांप दिखा तो वह डर गया और तत्काल गाड़ी रोककर आसपास उपस्थित लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद उपस्थित लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक डंडे से सांप को बाहर निकाला. उसके बाद युवक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. घटना का पूरा वीडियो सामने आया है.
यहां पढ़ें... बिना पंख आसमान में उड़ान भरते हैं ये सांप, पीली और काली धारियां बताती हैं कितनी ऊंची लगाएंगे छलांग घर पर मुंह धोते समय 8 साल के मासूम को नागिन ने डसा, सर्पमित्र ने किया ये कमाल |
बारिश के दिनों में सांपों के बढ़ जाते हैं मामले
बरसात का मौसम शुरू होते ही सांपों के मामले बढ़ जाते हैं. बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिस कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में छुपने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस मौसम में लोगों को सांपों से ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको कहीं भी नजर आ सकते हैं.