ETV Bharat / state

चलती बाइक में सांप देखकर बाइक सवार के उड़े होश, डर से हुआ पसीना-पसीना, देखिए वीडियो - Seoni Snake found in Moving Bike

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:32 PM IST

सिवनी जिले के छपारा तहलीस क्षेत्र में चलती बाइक में अचानक बाइक सवार को सांप दिखाई दे गया. सांप को देख बाइक सवार की हालत खराब हो गई. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये खबर...

SEONI MOVING BIKE SEEN SNAKE
बाइक में घुसकर बैठा था सांप (ETV Bharat)

सिवनी। सांप देखकर आदमी की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर सांप आपकी उस बाइक में बैठा हो, जिसे आप चला रहें तो आपकी हालत क्या होगी? सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को सिवनी जिले के छपारा तहसील के अंतर्गत चमारी गांव से सामने आया है. बता दें कि चमारी गांव के बाजार में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में सांप घुसा हुआ है. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डर से व्यक्ति की हालत खराब हो गई.

बाइक से लोगों ने निकाला सांप (ETV Bharat)

चलती बाइक में बाइक सवार को दिखा सांप

दरअसल, इमली पठार गांव निवासी फूल श्याम धुर्वे अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर बाइक पर सवार होकर चमारी की बाजार पहुंचा था, लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं था कि उसकी बाइक के अंदर जहरीला सांप घुसा हुआ है. इसी बीच बाजार पहुंचते ही अचानक जब गाड़ी की पेट्रोल टंकी के पास सांप दिखा तो वह डर गया और तत्काल गाड़ी रोककर आसपास उपस्थित लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद उपस्थित लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक डंडे से सांप को बाहर निकाला. उसके बाद युवक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. घटना का पूरा वीडियो सामने आया है.

यहां पढ़ें...

बिना पंख आसमान में उड़ान भरते हैं ये सांप, पीली और काली धारियां बताती हैं कितनी ऊंची लगाएंगे छलांग

घर पर मुंह धोते समय 8 साल के मासूम को नागिन ने डसा, सर्पमित्र ने किया ये कमाल

बारिश के दिनों में सांपों के बढ़ जाते हैं मामले

बरसात का मौसम शुरू होते ही सांपों के मामले बढ़ जाते हैं. बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिस कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में छुपने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस मौसम में लोगों को सांपों से ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको कहीं भी नजर आ सकते हैं.

सिवनी। सांप देखकर आदमी की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर सांप आपकी उस बाइक में बैठा हो, जिसे आप चला रहें तो आपकी हालत क्या होगी? सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को सिवनी जिले के छपारा तहसील के अंतर्गत चमारी गांव से सामने आया है. बता दें कि चमारी गांव के बाजार में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में सांप घुसा हुआ है. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डर से व्यक्ति की हालत खराब हो गई.

बाइक से लोगों ने निकाला सांप (ETV Bharat)

चलती बाइक में बाइक सवार को दिखा सांप

दरअसल, इमली पठार गांव निवासी फूल श्याम धुर्वे अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर बाइक पर सवार होकर चमारी की बाजार पहुंचा था, लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं था कि उसकी बाइक के अंदर जहरीला सांप घुसा हुआ है. इसी बीच बाजार पहुंचते ही अचानक जब गाड़ी की पेट्रोल टंकी के पास सांप दिखा तो वह डर गया और तत्काल गाड़ी रोककर आसपास उपस्थित लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद उपस्थित लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक डंडे से सांप को बाहर निकाला. उसके बाद युवक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. घटना का पूरा वीडियो सामने आया है.

यहां पढ़ें...

बिना पंख आसमान में उड़ान भरते हैं ये सांप, पीली और काली धारियां बताती हैं कितनी ऊंची लगाएंगे छलांग

घर पर मुंह धोते समय 8 साल के मासूम को नागिन ने डसा, सर्पमित्र ने किया ये कमाल

बारिश के दिनों में सांपों के बढ़ जाते हैं मामले

बरसात का मौसम शुरू होते ही सांपों के मामले बढ़ जाते हैं. बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिस कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में छुपने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस मौसम में लोगों को सांपों से ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको कहीं भी नजर आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.