ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर खराब हुआ तो अचानक बारिश के बीच लखनादौन पहुंचे सीएम मोहन यादव, प्रहलाद पटेल भी रहे मोजूद - Mohan yadav reaches lakhnadon - MOHAN YADAV REACHES LAKHNADON

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में एक चुनावी सभा में पहुंचे थे, यहां से भोपाल जाने के पहले ही मौसम और हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई, जिसके बाद सीएम ने अचानक अपना प्लान बदल दिया.

MOHAN YADAV REACHES LAKHNADON
अचानक बारिश के बीच लखनादौन पहुंचे सीएम मोहन यादव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 6:58 AM IST

अचानक बारिश के बीच लखनादौन पहुंचे सीएम मोहन यादव

सिवनी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अचानक लखनादौन बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. आनन-फानन में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव की आने की खबर लगते ही रिमझिम बारिश होने के बावजूद भी स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस दौरान सीएम को साथ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे.

पहली बार लखनादौन आए मोहन यादव

सीएम मोहन यादव के लखनादौन पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन भाजपा कार्यालय में एकत्रित हो गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के लौटते समय लोग अपने-अपने मोबाइल में सेल्फी लेते हुए नजर आए. बता दें कि सीएम मोहन यादव का ये पहला लखनादौन दौरा था. यहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

MOHAN YADAV REACHES LAKHNADON
बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने किया सीएम मोहन यादव का स्वागत

हेलीकॉप्टर में खराबी आ जाने से बदला प्लान

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में एक चुनावी सभा में पहुंचे थे, जहां से उन्हें भोपाल के लिए प्रस्थान करना था लेकिन मौसम में खराबी होने और हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए निकले, इस दौरान वे लखनादौन पहुंचे उसके बाद धूमा में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा गुप्ता के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट की.

Read more -

MP में नहीं थम रही है कांग्रेस की टूट, थोक में उज्जैन और रतलाम के कांग्रेसी बीजेपी के हुए

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

लखनादौन भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा, ' यह चुनाव बड़ा ही निर्णायक चुनाव है. इसमें कौन प्रत्याशी है, कौन चुनाव लड़ रहा है यह सब भूलकर सिर्फ कमल के फूल पर बटन दबाना है'

अचानक बारिश के बीच लखनादौन पहुंचे सीएम मोहन यादव

सिवनी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अचानक लखनादौन बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. आनन-फानन में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव की आने की खबर लगते ही रिमझिम बारिश होने के बावजूद भी स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस दौरान सीएम को साथ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे.

पहली बार लखनादौन आए मोहन यादव

सीएम मोहन यादव के लखनादौन पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन भाजपा कार्यालय में एकत्रित हो गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के लौटते समय लोग अपने-अपने मोबाइल में सेल्फी लेते हुए नजर आए. बता दें कि सीएम मोहन यादव का ये पहला लखनादौन दौरा था. यहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

MOHAN YADAV REACHES LAKHNADON
बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने किया सीएम मोहन यादव का स्वागत

हेलीकॉप्टर में खराबी आ जाने से बदला प्लान

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में एक चुनावी सभा में पहुंचे थे, जहां से उन्हें भोपाल के लिए प्रस्थान करना था लेकिन मौसम में खराबी होने और हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए निकले, इस दौरान वे लखनादौन पहुंचे उसके बाद धूमा में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा गुप्ता के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट की.

Read more -

MP में नहीं थम रही है कांग्रेस की टूट, थोक में उज्जैन और रतलाम के कांग्रेसी बीजेपी के हुए

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

लखनादौन भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा, ' यह चुनाव बड़ा ही निर्णायक चुनाव है. इसमें कौन प्रत्याशी है, कौन चुनाव लड़ रहा है यह सब भूलकर सिर्फ कमल के फूल पर बटन दबाना है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.