सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रखा है. कुछ घंटों की बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते सिवनी के छपारा के पास बने संजय सरोवर बांध के 6 गेट खोले दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
संजय सरोवर बांध के खोले गए 6 गेट
सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस अतिवृष्टि के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले के छपारा के पास बना संजय सरोवर बांध लबालब हो गया है. जिसके चलते डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बांध के 6 गेट खोलकर पानी के भराव को नियंत्रित किया जा रहा है. जिससे कोई जनहानी ना हो.
12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का आदेश
इसके साथ ही लगातार बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की कक्षा की छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसके अतिरिक्त जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भी अवकाश घोषित किए गए हैं. शिक्षक व अन्य पदस्थ कमर्चारी नियत समय पर संस्था में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे. बारिश से जलभराव और कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
यहां पढ़ें... मंदसौर में उफनती नदी में गिरा परिवार, बच्ची को बचाया, गोताखोर सहित डूब गईं 4 जिंदगियां बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी |
बाढ़ वाले इलाकों में जायजा लेने पहुंचे विधायक
शहर के तिलक वार्ड, लड्डैया मोहल्ला व विवेकानंद वार्ड में अतिवर्षा के कारण सैकड़ों घरों में पानी भर गया है. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक दिनेश राय मुनमुन तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पानी में फंसे लोगों का अन्य व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू किया. इस दौरान विधायक दिनेश राय मुनमुन ने क्षति को लेकर जिला कलेक्टर से बात की और मुआवजा देने की बात कही. नगर पालिका अधिकारियों को प्रभावित लोगों के ठहरने व भोजन पानी की व्यवस्था किए जाने व जल निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिये गये.