ETV Bharat / state

सिवनी में भारी बारिश से हाल बेहाल, सड़कों से लेकर घरों तक में घुसा पानी, स्कूल किए गए बंद - Seoni Flood situation

सिवनी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है. बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. वहीं कलेक्टर ने मंगलवार को 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

SEONI FLOOD
बारिश के पानी से जीवन अस्त व्यस्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 11:18 AM IST

सिवनी: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों का हाल बेहाल हैं, चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते बेनगांगा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. नदी के किनारे स्थित मंदिर और दुकानें पूरी तरह से डूब गईं हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर बाढ़ के पानी से बिजली के पोल और ट्रांसफर गिर पड़े हैं. जिससे कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है.

लगातार बारिश से सिवनी में हाल बेहाल (ETV Bharat)

संजय सरोवर बांध के खोले गए 5 गेट

सिवनी क्षेत्र में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते भीमगढ़ स्तिथ एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर बांध में जलभराव अधिक हो जाने की वजह से 5 गेट खोले गए हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही गोंदिया, बालाघाट, भंडारा जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं खोले गए 5 गेट से 991 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा गया है.

बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें डूब गईं है. घरों में पानी भरने से लोगों की गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है. लोगों के सामने रहने सहित खाने-पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है. वहीं कई स्कूल के अंदर तक पानी पहुंच गया है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के चलते स्कूल की छुट्टी

जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की मंगलवार 23 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि लगातार बारिश होने के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जान पर खेल कर पानी में डूबी सड़कों से अवाजाही ना करें.

यहां पढ़ें...

धुआंधार बारिश से डैम लबालब और शहर तर-बतर, 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट और खुलेंगे बांधों के गेट

भारी बारिश से सीहोर में बाढ़ जैसे हालात, निचली बस्तियों में भरा पानी, कई गांवों का टूटा संपर्क

बुरहानपुर में ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास

बुरहानपुर जिले में भले ही बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बैतूल में हो रही भारी बारिश के चलते बुरहानपुर से होकर बहने वाली ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दरअसल बैतूल जिले में डेम के 11 गेट खोले गए है. इससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है. कुछ घंटों बाद ताप्ती खतरे के निशान को पार कर देंगी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. SDRF और जिला होमगार्ड की टीम ताप्ती नदी के सभी घाटों पर तैनात कर दी गई है.

सिवनी: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों का हाल बेहाल हैं, चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते बेनगांगा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. नदी के किनारे स्थित मंदिर और दुकानें पूरी तरह से डूब गईं हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर बाढ़ के पानी से बिजली के पोल और ट्रांसफर गिर पड़े हैं. जिससे कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है.

लगातार बारिश से सिवनी में हाल बेहाल (ETV Bharat)

संजय सरोवर बांध के खोले गए 5 गेट

सिवनी क्षेत्र में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते भीमगढ़ स्तिथ एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध संजय सरोवर बांध में जलभराव अधिक हो जाने की वजह से 5 गेट खोले गए हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही गोंदिया, बालाघाट, भंडारा जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं खोले गए 5 गेट से 991 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा गया है.

बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें डूब गईं है. घरों में पानी भरने से लोगों की गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है. लोगों के सामने रहने सहित खाने-पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है. वहीं कई स्कूल के अंदर तक पानी पहुंच गया है. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के चलते स्कूल की छुट्टी

जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की मंगलवार 23 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि लगातार बारिश होने के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. जान पर खेल कर पानी में डूबी सड़कों से अवाजाही ना करें.

यहां पढ़ें...

धुआंधार बारिश से डैम लबालब और शहर तर-बतर, 24 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट और खुलेंगे बांधों के गेट

भारी बारिश से सीहोर में बाढ़ जैसे हालात, निचली बस्तियों में भरा पानी, कई गांवों का टूटा संपर्क

बुरहानपुर में ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास

बुरहानपुर जिले में भले ही बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बैतूल में हो रही भारी बारिश के चलते बुरहानपुर से होकर बहने वाली ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. दरअसल बैतूल जिले में डेम के 11 गेट खोले गए है. इससे ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल ताप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है. कुछ घंटों बाद ताप्ती खतरे के निशान को पार कर देंगी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. SDRF और जिला होमगार्ड की टीम ताप्ती नदी के सभी घाटों पर तैनात कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.