छिंदवाड़ा। सिवनी जिले में गोवंश की नृशंस हत्या के मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कड़े तेवर दिखाते हुए सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश सिंह को हटा दिया है. सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल को हटाकर रीवा नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन को सिवनी कलेक्टर बनाया है. वहीं क्षितिज सिंघल को एमडी मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पदस्थ किया गया है.
सीएम बोले-बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
गृह विभाग ने राकेश कुमार सिंह को सिवनी पुलिस अधीक्षक के पद से हटा कर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया है. इंदौर देहात के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता को सिवनी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सीएम ने कहा है कि इस मामले के किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
CID के DIG को सौंपी जांच, दो आरोपियों पर रासुका
मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए जिले में हुई गोवंश की नृशंस हत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. जांच का जिम्मा सीआईडी के एडिशनल डीजी पवन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को सौंपी गई है. प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है. लखनादौन में आरोपियों को पुलिस ने सड़क में जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया.
Also Read: |
50 से ज्यादा गोवंश की कर दी गई थी हत्या
सिवनी जिले के केवलारी धूमा लखनादौन के साथ ही बैंनगंगा नदी के किनारे 50 से ज्यादा गोवंश और भैंस की हत्या करके फेंक दी गई थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था. इस मामले को लेकर सिवनी जिले के साथ ही बालाघाट, छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में भी लोगों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया था.