ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे थे पति-पत्नी और आ गई बाढ़, जान बचाने पेड़ पर चढ़ किया असंभव काम - SDRF Rescued seoni couple - SDRF RESCUED SEONI COUPLE

सिवनी जिले के ग्राम खापा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बारिश के बीच खेत में काम कर रहे पति-पत्नी अचानक आई बाढ़ में फंस गए. पानी की तेज रफ्तार से बचने के लिए दोनों पेड़ पर चढ़ गए लेकिन हालात बिगड़ते जा रहे थे.

MP SEONI RAINFALL UPDATE
ग्राम खापा में खेतों आया बाढ़ का पानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 4:26 PM IST

सिवनी : जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई क्षेत्र तो पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के इस दौर के बीच ग्राम खापा निवासी सवित लाल भलावी पत्नी संतोषी भलावी के साथ खेत पर काम कर रहा था. अचानक भारी बारिश की वजह से पास की नदी में बाढ़ आ गई और खेत पर बनी बंधन फूट गई. इसके बाद पूरे खेत में नदी का पानी तेजी से आने लगा.

खेत में काम कर रहे थे पति-पत्नी और अचानक आई बाढ़ (Etv Bharat)

पुलिस व एसडीआरएफ ने बचाई जान

दोनों संभल पाते इसके पहले ही तेज बहाव से दोनों घिर गए. जब दोनों समझ गए कि अब उनका खेत से निकलना मुश्किल है, तो दोनों जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बंडोल राजेश दुबे, आरक्षक नीरज राजपूत, आरक्षक सतीश पाल, सैनिक दशाराम भलावी और नगर रक्षा समिति के राजेश बघेल मौके पर पहुंचे. इसके बाद बिना देर किए एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खेत में फंसे दोनों पति-पत्नी को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

Read more -

सिवनी में ओवरफ्लो रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा..

गौरतलब है कि खेत में नदी का पानी इतनी तेजी से बढ़ा रहा था कि अगर पुलिस व एसडीआरएफ ने तुरंत एक्शन न लिया होता, तो दोनों की जान जा सकती थी.

सिवनी : जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई क्षेत्र तो पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के इस दौर के बीच ग्राम खापा निवासी सवित लाल भलावी पत्नी संतोषी भलावी के साथ खेत पर काम कर रहा था. अचानक भारी बारिश की वजह से पास की नदी में बाढ़ आ गई और खेत पर बनी बंधन फूट गई. इसके बाद पूरे खेत में नदी का पानी तेजी से आने लगा.

खेत में काम कर रहे थे पति-पत्नी और अचानक आई बाढ़ (Etv Bharat)

पुलिस व एसडीआरएफ ने बचाई जान

दोनों संभल पाते इसके पहले ही तेज बहाव से दोनों घिर गए. जब दोनों समझ गए कि अब उनका खेत से निकलना मुश्किल है, तो दोनों जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बंडोल राजेश दुबे, आरक्षक नीरज राजपूत, आरक्षक सतीश पाल, सैनिक दशाराम भलावी और नगर रक्षा समिति के राजेश बघेल मौके पर पहुंचे. इसके बाद बिना देर किए एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खेत में फंसे दोनों पति-पत्नी को सकुशल रेस्क्यू किया गया.

Read more -

सिवनी में ओवरफ्लो रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा..

गौरतलब है कि खेत में नदी का पानी इतनी तेजी से बढ़ा रहा था कि अगर पुलिस व एसडीआरएफ ने तुरंत एक्शन न लिया होता, तो दोनों की जान जा सकती थी.

Last Updated : Jul 23, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.