सिवनी : जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई क्षेत्र तो पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के इस दौर के बीच ग्राम खापा निवासी सवित लाल भलावी पत्नी संतोषी भलावी के साथ खेत पर काम कर रहा था. अचानक भारी बारिश की वजह से पास की नदी में बाढ़ आ गई और खेत पर बनी बंधन फूट गई. इसके बाद पूरे खेत में नदी का पानी तेजी से आने लगा.
पुलिस व एसडीआरएफ ने बचाई जान
दोनों संभल पाते इसके पहले ही तेज बहाव से दोनों घिर गए. जब दोनों समझ गए कि अब उनका खेत से निकलना मुश्किल है, तो दोनों जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बंडोल राजेश दुबे, आरक्षक नीरज राजपूत, आरक्षक सतीश पाल, सैनिक दशाराम भलावी और नगर रक्षा समिति के राजेश बघेल मौके पर पहुंचे. इसके बाद बिना देर किए एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खेत में फंसे दोनों पति-पत्नी को सकुशल रेस्क्यू किया गया.
गौरतलब है कि खेत में नदी का पानी इतनी तेजी से बढ़ा रहा था कि अगर पुलिस व एसडीआरएफ ने तुरंत एक्शन न लिया होता, तो दोनों की जान जा सकती थी.