सिवनी : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे. ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है, जहां ठग ने सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन के नाम से फर्जी वॉट्सएप अकाउंट बनाकर पैसों व गिफ्ट की डिमांड कर डाली. इस घटना के बाद कलेक्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सफाई देनी पड़ी और जिले के नागरिकों से अपील की वे इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहें.
क्या है पूरा मामला?
कलेक्टर के साेशल मीडिया अकाउंट से किए गए पोस्ट में कहा गया, '' कलेक्टर सिवनी की डीपी लगाकर वॉट्सएप के माध्यम से अवैध रूप से गिफ्ट व पैसों की मांग करने की सूचना प्राप्त हुई हैं. उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है. कलेक्टर संस्कृति जैन ने आम नागरिकों से इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की है.'' इसके साथ ही कलेक्टर के नाम से आ रहे मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए कहा गया कि ऐसे ठगों की बातों में न आएं और न ही अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करें.
ठगों को खोज रही साइबर पुलिस
कलेक्टर के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. वहीं कलेक्टर संस्कृति जैन की शिकायत पर आरोपियों के आईपी एड्रेस ट्रेस कर उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं बेहद तेजी से बढ़ रही हैं, आम लोगों के साथ-साथ अब अधिकारी, नेता, मंत्री तक इसकी जद में आ रहे हैं, पर साइबर पुलिस ज्यादातर मामलों में अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है. देखना ये होगा कि क्या साइबर पुलिस इस मामले में आरोपियों का कोई सुराग जुटा पाती है या नहीं.