ETV Bharat / state

पेंच टाइगर रिजर्व में फिर हुए ब्लैक पेंथर के दीदार, पर्यटकों को याद आया 'मोगली' का बघीरा - black panther in tiger reserve - BLACK PANTHER IN TIGER RESERVE

पेंच टाइगर रिजर्व में ब्लैक लेपर्ड को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. बघीरा के नाम से जाना जाने वाला ब्लैक लेपर्ड अपनी मां के साथ पानी पीते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

black panther in pench tiger reserve
पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा ब्लैक पेंथर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 1:05 PM IST

Updated : May 29, 2024, 1:11 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. काला तेंदुआ को उसकी मां (मादा तेंदुआ) के साथ देखकर सैलानी रोमांचित हो गए. कुछ सैलानियों ने काला तेंदुआ और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो वीडियो कैमरे में कैद कर ली. अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो सांझा की है.

मां के साथ नजर आया ब्लैक पेंथर (Etv Bharat)

'द जंगल बुक' का बघीरा

पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, इस तरह का नजारा कम ही देखने को मिलता है. पेंच टाइगर रिजर्व के ब्लैक पेंथर को 'दी जंगल बुक' के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है. द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा (काला तेंदुआ) भी था. अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था.

Also Read:

गर्मी से बाघिन का बुरा हाल, स्विमिंग पूल में चिल करती दिखी सुंदरी, रोमांचित हो उठे पर्यटक - Tigress Sundari Bathing In Swimming

पेंच में दिखा बघीरा, नेशनल पार्क में पर्यटकों ने किया दुर्लभ ब्लैक पैंथर का दीदार, देखें एक्सक्ल्यूसिव तस्वीरें - Rare Black Panther Spotted In Pench

पेंच टाइगर रिजर्व में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना Black Panther, बफर जोन से कर रहे दीदार

काले तेंदुआ की संख्या बढ़ी

अब पार्क में काले तेंदुआ की संख्या बढ़ गई है. एक पखवाड़ा पहले भी पर्यटकों को काला तेंदुआ दिखाई दिया था. वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में काला तेंदुआ पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया है कि ''मंगलवार को पेंच के कोर टुरिया क्षेत्र में काला तेंदुआ अपनी मां के साथ देखा गया.''

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. काला तेंदुआ को उसकी मां (मादा तेंदुआ) के साथ देखकर सैलानी रोमांचित हो गए. कुछ सैलानियों ने काला तेंदुआ और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो वीडियो कैमरे में कैद कर ली. अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो सांझा की है.

मां के साथ नजर आया ब्लैक पेंथर (Etv Bharat)

'द जंगल बुक' का बघीरा

पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, इस तरह का नजारा कम ही देखने को मिलता है. पेंच टाइगर रिजर्व के ब्लैक पेंथर को 'दी जंगल बुक' के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है. द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा (काला तेंदुआ) भी था. अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था.

Also Read:

गर्मी से बाघिन का बुरा हाल, स्विमिंग पूल में चिल करती दिखी सुंदरी, रोमांचित हो उठे पर्यटक - Tigress Sundari Bathing In Swimming

पेंच में दिखा बघीरा, नेशनल पार्क में पर्यटकों ने किया दुर्लभ ब्लैक पैंथर का दीदार, देखें एक्सक्ल्यूसिव तस्वीरें - Rare Black Panther Spotted In Pench

पेंच टाइगर रिजर्व में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना Black Panther, बफर जोन से कर रहे दीदार

काले तेंदुआ की संख्या बढ़ी

अब पार्क में काले तेंदुआ की संख्या बढ़ गई है. एक पखवाड़ा पहले भी पर्यटकों को काला तेंदुआ दिखाई दिया था. वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में काला तेंदुआ पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया है कि ''मंगलवार को पेंच के कोर टुरिया क्षेत्र में काला तेंदुआ अपनी मां के साथ देखा गया.''

Last Updated : May 29, 2024, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.