सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. काला तेंदुआ को उसकी मां (मादा तेंदुआ) के साथ देखकर सैलानी रोमांचित हो गए. कुछ सैलानियों ने काला तेंदुआ और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो वीडियो कैमरे में कैद कर ली. अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो सांझा की है.
'द जंगल बुक' का बघीरा
पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, इस तरह का नजारा कम ही देखने को मिलता है. पेंच टाइगर रिजर्व के ब्लैक पेंथर को 'दी जंगल बुक' के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है. द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा (काला तेंदुआ) भी था. अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था.
Also Read: पेंच टाइगर रिजर्व में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना Black Panther, बफर जोन से कर रहे दीदार |
काले तेंदुआ की संख्या बढ़ी
अब पार्क में काले तेंदुआ की संख्या बढ़ गई है. एक पखवाड़ा पहले भी पर्यटकों को काला तेंदुआ दिखाई दिया था. वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में काला तेंदुआ पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया है कि ''मंगलवार को पेंच के कोर टुरिया क्षेत्र में काला तेंदुआ अपनी मां के साथ देखा गया.''