धनबाद: कोयलांचल में पीएम मोदी के आगमन के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी ठीक से निभानी होगी. बेहतर तरीके से ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम दिया जाएगा. वहीं ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उनपर गाज गिरनी भी तय है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को धनबाद पुलिस केंद्र में एसएसपी एचपी जनार्दनन के साथ बोकारो आईजी एस माइकल राज और डीआइजी सुरेंद्र झा ने जिला पुलिस बल को इसकी नसीहत दी है.
बेहतर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
पुलिस केंद्र में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों को आईजी, डीआइजी और एसएसपी ने कई दिशा-निर्देश दिए. जिसमें आईजी और डीआईजी ने साफ तौर पर कहा है कि पीएम मोदी के आगमन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी निभाएंगे. बेहतर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी सम्मान के हकदार होंगे. वैसे पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी जाएगी. डीआईजी ने कहा कि लापरवाही से ड्यूटी करने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
सुरक्षा में तैनात रहेंगे साढ़े तीन हजार जवान
आपको बता दें कि पीएम मोदी 1 मार्च को धनबाद पहुंचेंगे. दो जगहों पर पीएम मोदी का कार्यक्रम हैं. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पहला कार्यक्रम सिंदरी हर्ल फैक्ट्री में है. जहां पीएम मोदी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. दूसरा कार्यक्रम बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर है, जहां पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के लिए करीब साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन, सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम मुस्तैद