दुर्ग भिलाई :बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय का सोमवार को निधन हो गया है. श्याम पांडेय ने 92 साल की उम्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है. श्याम पांडे शिक्षा जगत से जुड़े रहे.
लंबे समय से थे बीमार: जानकारी के मुताबिक सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडे भिलाई स्टील प्लांट के स्कूल में प्राचार्य भी रहे. परिवार के मुताबिक वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले ढाई साल से उनका इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था. इस दौरान सरोज पांडेय हर रोज उनसे मिलने हॉस्पिटल जाया करती थीं. हर रोज उनके साथ वह 2 से 3 घंटे बिताती थीं. सोमवार उनके निवास स्थान मैत्री नगर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम साय सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया: सीएम साय ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बहन सरोज पांडे जी के पिता, पंडित श्याम पांडे जी के निधन की दुःखद खबर मिली. मां बम्लेश्वरी से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें." श्याम पांडे के निधन पर सीएम साय के अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने शोक व्यक्त किया है.