देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में अलग-अलग दौर की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश में संचालित 5 प्रमुख अभियानों को लेकर आज पार्टी मुख्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार उपस्थित रहे. इसके अलावा बैठक में गांव चलो अभियान, दीवार लेखन अभियान, महिला सहायता समूह एवं गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान, पार्टी जॉइनिंग अभियान और लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक शामिल हुए.
चुनाव अभियानों की रिपोर्ट देख रहे बीएल संतोष: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की उपस्थिति में आज विगत दिनों तक किए गए चुनाव अभियानों की रिपोर्ट रखी जा रही है. साथ ही तमाम चुनाव अभियानों के संयोजकों द्वारा भी बैठक में रिपोर्ट पेश की गई. उन्होंने कहा कि आगामी 15 मार्च तक के चुनाव अभियानों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है.
उत्तराखंड में 5000 लोगों को दिलाई गई पार्टी की सदस्यता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब तक उत्तराखंड में पार्टी ने 5000 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. आगामी कार्यक्रमों में भी सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत भी पार्टी के सभी पदाधिकारी सीधे तौर से लाभार्थियों से संपर्क करेंगे. इसके अलावा उन्होंने 28 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बताया कि हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-