ETV Bharat / state

दूरी से कम नहीं होगा प्यार, सात समंदर पार भी राखी पहुंचाने के लिए इंडिया पोस्ट तैयार, जानें क्या है प्रोसेस? - Raksha Bandhan 2024 - RAKSHA BANDHAN 2024

Send Rakhi To Brothers In Abroad: सावन मास की पूर्णिमा तिथि रक्षाबंधन का त्योहार को मनाया जाता है. पूरे साल भाई-बहन इस पर्व का बेसबरी से इंतजार करते हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. वहीं जो भाई अपनी बहनों से दूर विदेशों में रह रहे हैं उन तक राखी पहुंचाने का जिम्मा इंडिया पोस्ट ने उठाया है. यहां जानें कूरियर करने का प्रोसेस.

Send Rakhi To Brothers In Abroad
रक्षाबंधन 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 7:30 PM IST

रक्षाबंधन का त्योहार (ETV Bharat)

पटना: इस साल भाई-बहन के प्रेम का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके पर विदेश में बैठे भाइयों तक राखी पहुंचाने का जिम्मा इंडिया पोस्ट उठाएगा. बहनों की राखी समय से पहुंच सके इसके लिए इंडिया पोस्ट ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

विदेश भेजें राखी: पटना जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने कहा है कि अगर आप समय से राखी पहुंचाना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले शिपमेंट करवा दें ताकि कस्टम से जुड़ी कोई समस्या न हो आपके भाइयों तक राखी आसानी से पहुंच सके.

31 जुलाई तक तैयार कर लें राखी शिपमेंट: अनिल कुमार ने कहा कि वह दुनिया भर में आपके प्रियजनों को राखी भेजने के लिए अपनी इंटरनेशनल मेल सर्विस का उपयोग करने के लिए निमंत्रण देते हैं. विदेश भेजने में समय लगता है इस लिए वो बहनों से अपील करते हैं जिन के भाई विदेशों रहते हैं उनके संवाद को समय रहते पहुंचा सके इसके लिए तैयारी की गई है.

Send Rakhi To Brothers In Abroad
ऐसे भेजे राखी (ETV Bharat)

वाटर प्रूफ लिफाफा भी है उपलब्ध: रक्षाबंधन को देखते हुए डाक विभाग की ओर से कई तरह की पहल की गई है. इसके तहत वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया गया है. साथ ही देर रात तक राखियों की डिलीवरी और घर से कलेक्शन करने की भी व्यवस्था की गई है. अगर फौजी भाइयों को किसी पोस्ट पर बहनें राखी भेजना चाहती हैं, तो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

अच्छी पैकेजिंग के साथ करें ये काम : पोस्टल विभाग ने कहा कि अपनी राखियों को ट्रांसपोर्ट के दौरान नुकसान से बचाने के लिए अच्छी तरह से पैकेजिंग करें. पता साफ और स्पष्ट तरीके से लिखें और सही जिप कोड एवं पोस्ट कोड जरूर दें. इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर लिखना न भूलें. साथ ही आपके पैकेट में मौजूद सभी चीजों की स्पष्ट जानकारी दें. इससे कस्टम क्लीयरेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी. राखी पैकेट में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ या खराब होने वाले सामान भेजने से बचें. उन्हें जब्त किया जा सकता है.

"कस्टम क्लीयरेंस और पार्सल डिलीवरी में बेहतर सुविधा के लिए राखी से संबंधित वस्तुओं के लिए हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड को शामिल करने पर विचार करें. हालांकि, नॉन कमर्शियल शिपमेंट के लिए एचएस कोड अनिवार्य नहीं हैं. इसके बावजूद एचएस कोड होने की वजह से उन्हें कस्टम क्लीयरेंस में आसानी हो जाएगी."-अनिल कुमार, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर

पढ़ें-3 शुभ मुहूर्त : जानिए आज सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के शुभ मुहूर्त - shravan somvar puja subh muhurta

रक्षाबंधन का त्योहार (ETV Bharat)

पटना: इस साल भाई-बहन के प्रेम का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके पर विदेश में बैठे भाइयों तक राखी पहुंचाने का जिम्मा इंडिया पोस्ट उठाएगा. बहनों की राखी समय से पहुंच सके इसके लिए इंडिया पोस्ट ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

विदेश भेजें राखी: पटना जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने कहा है कि अगर आप समय से राखी पहुंचाना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले शिपमेंट करवा दें ताकि कस्टम से जुड़ी कोई समस्या न हो आपके भाइयों तक राखी आसानी से पहुंच सके.

31 जुलाई तक तैयार कर लें राखी शिपमेंट: अनिल कुमार ने कहा कि वह दुनिया भर में आपके प्रियजनों को राखी भेजने के लिए अपनी इंटरनेशनल मेल सर्विस का उपयोग करने के लिए निमंत्रण देते हैं. विदेश भेजने में समय लगता है इस लिए वो बहनों से अपील करते हैं जिन के भाई विदेशों रहते हैं उनके संवाद को समय रहते पहुंचा सके इसके लिए तैयारी की गई है.

Send Rakhi To Brothers In Abroad
ऐसे भेजे राखी (ETV Bharat)

वाटर प्रूफ लिफाफा भी है उपलब्ध: रक्षाबंधन को देखते हुए डाक विभाग की ओर से कई तरह की पहल की गई है. इसके तहत वाटर प्रूफ लिफाफा पेश किया गया है. साथ ही देर रात तक राखियों की डिलीवरी और घर से कलेक्शन करने की भी व्यवस्था की गई है. अगर फौजी भाइयों को किसी पोस्ट पर बहनें राखी भेजना चाहती हैं, तो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

अच्छी पैकेजिंग के साथ करें ये काम : पोस्टल विभाग ने कहा कि अपनी राखियों को ट्रांसपोर्ट के दौरान नुकसान से बचाने के लिए अच्छी तरह से पैकेजिंग करें. पता साफ और स्पष्ट तरीके से लिखें और सही जिप कोड एवं पोस्ट कोड जरूर दें. इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर लिखना न भूलें. साथ ही आपके पैकेट में मौजूद सभी चीजों की स्पष्ट जानकारी दें. इससे कस्टम क्लीयरेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी. राखी पैकेट में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ या खराब होने वाले सामान भेजने से बचें. उन्हें जब्त किया जा सकता है.

"कस्टम क्लीयरेंस और पार्सल डिलीवरी में बेहतर सुविधा के लिए राखी से संबंधित वस्तुओं के लिए हार्मोनाइज्ड सिस्टम कोड को शामिल करने पर विचार करें. हालांकि, नॉन कमर्शियल शिपमेंट के लिए एचएस कोड अनिवार्य नहीं हैं. इसके बावजूद एचएस कोड होने की वजह से उन्हें कस्टम क्लीयरेंस में आसानी हो जाएगी."-अनिल कुमार, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर

पढ़ें-3 शुभ मुहूर्त : जानिए आज सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के शुभ मुहूर्त - shravan somvar puja subh muhurta

Last Updated : Jul 28, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.