ETV Bharat / state

दिल्ली में 'सेल्फ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया' प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, जानें कब तक उठा सकते हैं लुत्फ - exhibition on indian culture

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 22, 2024, 7:29 PM IST

Exhibition on Indian culture: दिल्ली में इन दिनों भारतीय फिल्मों को लेकर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी पहुंच रहे हैं.

exhibition on indian culture
exhibition on indian culture

नई दिल्ली: भारत का सिनेमा न सिर्फ भारतीयों, बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा है. इसी को लेकर दिल्ली के मैक्स मुलर मार्ग पर स्थित इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलरी में प्रदर्शनी लगाई गई है. 'सेल्फ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया' नामक इस प्रदर्शनी को द तुली सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज की तरफ से आयोजित किया गया है, जिसका लुत्फ 30 मार्च तक लिया जा सकता है.

प्रदर्शनी में कलाकृतियों, शिल्पकृतियों, स्मृति चिह्नों व आरकाइव्स के जरिए भारत की सांस्कृतिक और समृद्ध सिनेमाई विरासत व इतिहास को बड़े ही कलात्मक और रोचक ढंग से पेश किया गया है. प्रदर्शनी भारतीय और विश्व सिनेमा, फाइन और पॉपुलर आर्ट्स व क्राफ्ट्स, फोटोग्राफी, वास्तुशिल्प से जुड़ी विरासत, पशु कल्याण, पारिस्थितिकीय शिक्षा और सामाजिक विज्ञान की विविधता के माध्यम से लोगों को भारत की बहुमुखी पहचान से अवगत कराने‌ का प्रयास करती है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, लोगों ने 'जंगल सफारी' का लिया आनंद

रिसर्च सेंटर के संस्थापक नेवील तुली ने प्रदर्शनी को लेकर मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि प्रदर्शनी का मकसद भारत की समृद्ध विरासत से दुनियाभर के लोगों को अवगत कराना है. यह प्रदर्शनी बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रही है.‌ इससे लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से रू-ब-रू होने का मौका मिल रहा है. यह प्रदशर्नी भारत की सांस्कृतिक पहचान की यात्रा पर निकलने‌ के इच्छुक लोगों के लिए निश्चित तौर पर प्रेरणादायी साबित होगी.

यह भी पढ़ें-'रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड' प्रदर्शनी में दिखेंगे नारी शक्ति के तमाम रंग, 54 कलाकारों की कलाकृतियों को किया गया शामिल

नई दिल्ली: भारत का सिनेमा न सिर्फ भारतीयों, बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा है. इसी को लेकर दिल्ली के मैक्स मुलर मार्ग पर स्थित इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलरी में प्रदर्शनी लगाई गई है. 'सेल्फ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया' नामक इस प्रदर्शनी को द तुली सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज की तरफ से आयोजित किया गया है, जिसका लुत्फ 30 मार्च तक लिया जा सकता है.

प्रदर्शनी में कलाकृतियों, शिल्पकृतियों, स्मृति चिह्नों व आरकाइव्स के जरिए भारत की सांस्कृतिक और समृद्ध सिनेमाई विरासत व इतिहास को बड़े ही कलात्मक और रोचक ढंग से पेश किया गया है. प्रदर्शनी भारतीय और विश्व सिनेमा, फाइन और पॉपुलर आर्ट्स व क्राफ्ट्स, फोटोग्राफी, वास्तुशिल्प से जुड़ी विरासत, पशु कल्याण, पारिस्थितिकीय शिक्षा और सामाजिक विज्ञान की विविधता के माध्यम से लोगों को भारत की बहुमुखी पहचान से अवगत कराने‌ का प्रयास करती है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, लोगों ने 'जंगल सफारी' का लिया आनंद

रिसर्च सेंटर के संस्थापक नेवील तुली ने प्रदर्शनी को लेकर मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि प्रदर्शनी का मकसद भारत की समृद्ध विरासत से दुनियाभर के लोगों को अवगत कराना है. यह प्रदर्शनी बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रही है.‌ इससे लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से रू-ब-रू होने का मौका मिल रहा है. यह प्रदशर्नी भारत की सांस्कृतिक पहचान की यात्रा पर निकलने‌ के इच्छुक लोगों के लिए निश्चित तौर पर प्रेरणादायी साबित होगी.

यह भी पढ़ें-'रिफ्लेक्शंस ऑफ वुमनहुड' प्रदर्शनी में दिखेंगे नारी शक्ति के तमाम रंग, 54 कलाकारों की कलाकृतियों को किया गया शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.