ETV Bharat / state

जमीन के सीमांकन और खसरा अपडेट करने के नाम पर मांगी रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा - Lokayukta caught patwari - LOKAYUKTA CAUGHT PATWARI

जिले में बुधवार को लोकयुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. पटवारी ने किसान का काम करने के लिए 15 हजार रु की रिश्वत मांगी थी

Lokayukta caught patwari taking bribe in sehore
लोकायुक्त टीम की गिरफ्त में पटवारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:22 AM IST

सीहोर. बुधवार को लोकायुक्त पुलिस भोपाल द्वारा सीहोर जिले की रेहटी तहसील मे राजस्व विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर उसे 15 हजार रु की रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि पटवारी बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करने के नाम पर 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था.

बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट के लिए रिश्वत

आवेदक अधिवक्ता व कृषक ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी कि उसकी खेती की एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी में है, जिसकी रजिस्ट्री व नामांतरण की कार्रवाई तहसीलदार रेहटी से करवाई जा चुकी है. इस जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की.

Read more -

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

ऑफिस के बाहर ली रिश्वत

शिकायत पर एसपी लोकायुक्त द्वारा गठित दल ने बुधवार को कार्रवाई की और आवेदक से 15 हजार रु पटवारी को तय स्थान पर देने के लिए भेजा. जैसे ही पटवारी सचिन यादव ने अपने ऑफिस के बाहर रिश्वत ली, लोकायुकत् ने उसे धर दबोचा. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाए, जिससे सिद्ध हो गया कि उसने रिश्व की रकम ली है. लोक आयुक्त टीम में डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमंत ठाकुर व हिम्मत सिंह शामिल थे.

सीहोर. बुधवार को लोकायुक्त पुलिस भोपाल द्वारा सीहोर जिले की रेहटी तहसील मे राजस्व विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. पटवारी सचिन यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर उसे 15 हजार रु की रिश्वत के साथ पकड़ा गया है. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि पटवारी बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करने के नाम पर 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था.

बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट के लिए रिश्वत

आवेदक अधिवक्ता व कृषक ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी मनु व्यास को शिकायत की थी कि उसकी खेती की एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन ग्राम बोरदी तहसील रेहटी में है, जिसकी रजिस्ट्री व नामांतरण की कार्रवाई तहसीलदार रेहटी से करवाई जा चुकी है. इस जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करवाने के लिए आवेदक से प्रभारी पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की.

Read more -

राजगढ़ में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने इससे पहले भी इसे दबोचा था

ऑफिस के बाहर ली रिश्वत

शिकायत पर एसपी लोकायुक्त द्वारा गठित दल ने बुधवार को कार्रवाई की और आवेदक से 15 हजार रु पटवारी को तय स्थान पर देने के लिए भेजा. जैसे ही पटवारी सचिन यादव ने अपने ऑफिस के बाहर रिश्वत ली, लोकायुकत् ने उसे धर दबोचा. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाए, जिससे सिद्ध हो गया कि उसने रिश्व की रकम ली है. लोक आयुक्त टीम में डीएसपी अनिल बाजपेई, निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमंत ठाकुर व हिम्मत सिंह शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.