ETV Bharat / state

जमीन के लिए रिश्तों का खून! सीहोर में अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या - sehore murder land dispute

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:38 PM IST

सीहोर जिले के रेहटी के पास रेऊगांव में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान एक भाई ने अपने लड़के के साथ मिलकर अपने भाई पर धारदार हथियारों से हमला किया. इसमें उसकी मौत हो गई. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

sehore murder land dispute
सीहोर में अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या

सीहोर। जिले के रेहटी क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे एफआईआर दर्ज की. शुक्रवार सुबह 5 बजे हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले के अनुसार शिवलाल जांगड़ा निवासी रेऊगांव ने थाना रेहटी थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की कि उसके दो नाती सुनील और गोविंद हैं. उनके पास पहले से शासकीय कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि है. वर्तमान में सुनील और गोविंद का जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.

पिता-पुत्र ने धारदार हथियारों से किया हमला

सुनील गौतमपुरा कॉलोनी रायसेन में परिवार सहित रहता है. गुरुवार शाम ग्राम रेऊ गांव में सुनील आया. उसने बड़े भाई गोविंद से कहा कि कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि में से मेरा हिस्सा दो. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. गोविंद व उसके पुत्र निलेश ने मिलकर कुल्हाड़ी, बल्लम और डंडे से सुनील को सिर, मुंह, पीठ और हाथ तथा पैरों में हमला किया. सूचना पाकर सुनील के दादा शिवलाल मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां हरीश गौर व राजेंद्र गौर बीचबचाव कर रहे थे, अन्य लोग भी वहीं खड़े थे.

ALSO READ:

इश्किया मर्डर: प्रेमिका ने घरवालों के साथ रची साजिश, प्रेमी को मैसेज करके बुलाया घर, 1 हफ्ते बाद कुंए में मिली लाश

छिंदवाड़ा लव ट्रायंगल: दो दोस्त बने जानी दुश्मन, दोनों एक साथ प्रेमिका के घर पहुंचे और होने लगा खूनखराबा

वारदात के 6 घंटे बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार

सुनील लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा था. ज्यादा चोटें लगने व खून बहने से सुनील बेहोश हो गया. दादा को देखते हुए गोविंद व उसका लड़का निलेश मौके से फरार हो गए. लोगों ने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. आसपास के लोगों ने बेहोश हुए सुनील को रेहटी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सुबह ही हत्या के आरोपी गोविंद और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर नंदराम अहिरवार का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

सीहोर। जिले के रेहटी क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे एफआईआर दर्ज की. शुक्रवार सुबह 5 बजे हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले के अनुसार शिवलाल जांगड़ा निवासी रेऊगांव ने थाना रेहटी थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की कि उसके दो नाती सुनील और गोविंद हैं. उनके पास पहले से शासकीय कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि है. वर्तमान में सुनील और गोविंद का जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.

पिता-पुत्र ने धारदार हथियारों से किया हमला

सुनील गौतमपुरा कॉलोनी रायसेन में परिवार सहित रहता है. गुरुवार शाम ग्राम रेऊ गांव में सुनील आया. उसने बड़े भाई गोविंद से कहा कि कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि में से मेरा हिस्सा दो. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. गोविंद व उसके पुत्र निलेश ने मिलकर कुल्हाड़ी, बल्लम और डंडे से सुनील को सिर, मुंह, पीठ और हाथ तथा पैरों में हमला किया. सूचना पाकर सुनील के दादा शिवलाल मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां हरीश गौर व राजेंद्र गौर बीचबचाव कर रहे थे, अन्य लोग भी वहीं खड़े थे.

ALSO READ:

इश्किया मर्डर: प्रेमिका ने घरवालों के साथ रची साजिश, प्रेमी को मैसेज करके बुलाया घर, 1 हफ्ते बाद कुंए में मिली लाश

छिंदवाड़ा लव ट्रायंगल: दो दोस्त बने जानी दुश्मन, दोनों एक साथ प्रेमिका के घर पहुंचे और होने लगा खूनखराबा

वारदात के 6 घंटे बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार

सुनील लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा था. ज्यादा चोटें लगने व खून बहने से सुनील बेहोश हो गया. दादा को देखते हुए गोविंद व उसका लड़का निलेश मौके से फरार हो गए. लोगों ने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. आसपास के लोगों ने बेहोश हुए सुनील को रेहटी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सुबह ही हत्या के आरोपी गोविंद और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर नंदराम अहिरवार का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.