सीहोर। जिले के रेहटी क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार रात 10 बजे एफआईआर दर्ज की. शुक्रवार सुबह 5 बजे हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले के अनुसार शिवलाल जांगड़ा निवासी रेऊगांव ने थाना रेहटी थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की कि उसके दो नाती सुनील और गोविंद हैं. उनके पास पहले से शासकीय कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि है. वर्तमान में सुनील और गोविंद का जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है.
पिता-पुत्र ने धारदार हथियारों से किया हमला
सुनील गौतमपुरा कॉलोनी रायसेन में परिवार सहित रहता है. गुरुवार शाम ग्राम रेऊ गांव में सुनील आया. उसने बड़े भाई गोविंद से कहा कि कब्जे वाली 8 एकड़ कृषि भूमि में से मेरा हिस्सा दो. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. गोविंद व उसके पुत्र निलेश ने मिलकर कुल्हाड़ी, बल्लम और डंडे से सुनील को सिर, मुंह, पीठ और हाथ तथा पैरों में हमला किया. सूचना पाकर सुनील के दादा शिवलाल मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां हरीश गौर व राजेंद्र गौर बीचबचाव कर रहे थे, अन्य लोग भी वहीं खड़े थे.
ALSO READ: |
वारदात के 6 घंटे बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार
सुनील लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा था. ज्यादा चोटें लगने व खून बहने से सुनील बेहोश हो गया. दादा को देखते हुए गोविंद व उसका लड़का निलेश मौके से फरार हो गए. लोगों ने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया. आसपास के लोगों ने बेहोश हुए सुनील को रेहटी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सुबह ही हत्या के आरोपी गोविंद और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर नंदराम अहिरवार का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.