सीहोर: यहां एक शासकीय स्कूल में मजार को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया, साथ ही शासन से इसे हटाने की मांग की है. हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि मजार को लेकर स्कूल में अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. हिंदू संगठन सहित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर नारेबाजी की और मजार हटाए जाने की मांग की है. विरोध के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
स्कूल में बनी मजार को हटाने की मांग
शुक्रवार को सीहोर शहर के शासकीय क्रमांक एक स्कूल परिसर में बनी मजार को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ता पहुंचे. यहां उन्होंने नारेबाजी की और उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की. इसके साथ ही स्कूल परिसर में मौजूद मजार को हटाने की मांग उठाई है.
'यहां अंधविश्वास फैलाया जा रहा'
हिंदू संगठन से जुड़े कथा वाचक पंडित मोहित पाठक ने कहा कि "स्कूल में मौजूद मजार हटाई जाए शिक्षा के मंदिर में अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. यहां खेल होना चाहिए, योगा हो, सांस्कृतिक गतिविधि होना चाहिए." वहीं एबीवीपी नेता हर्षित मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि "यहां लोग आकर मजार पर चादर चढ़ाते हैं और धार्मिक गतिविधियां करते हैं. छात्र और छात्राओं को परेशानियां होती है. स्कूल परिसर शिक्षा का मंदिर है और यहां से मजार हटाई जाए. प्रशासन को कई बार भी पहले अवगत करा चुके हैं."
- तिलक लगाकर स्कूल ना आएं छात्र, रीवा के निजी स्कूल का फरमान, बवाल के बाद बैकफुट पर मैनेजमेंट
- स्कूल में तिलक लगाने से रोका गया, विरोध में बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
'पूर्व प्रबंधन ने प्रशासन को दिया था आवेदन'
स्कूल प्राचार्य सुनीता जैन का कहना है कि "यह मजार कई सालों से बनी हुई है. हमें किसी भी बच्चे ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है लेकिन डेढ़ साल पहले पूर्व के प्रबंधन ने एक आवेदन जरूर जिला प्रशासन को दिया था. लेकिन उसके बाद से अभी तक हमने या किसी ने भी इसको लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जहां तक हिंदू संगठनों का सवाल है वह अपनी मर्जी से आए किसी ने कोई शिकायत नहीं की है."