सीहोर। गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद 10 रुपए में पेट भर भोजन कर सकते है. इस योजना के शुरू होने से गरीबों को कम पैसों में भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा था और वे अपना गुजारा कर रहे थे. लेकिन अब यह योजना दम तोड़ती नजर आ रहा है. सीहोर नगर की दीनदयाल रसोई को ऐसा ग्रहण लगा है कि संचालक को ताला जड़ना पड़ गया.
क्या करें, नहीं मिल रही अनुदान राशि
नगर की दीनदयाल रसोई कई सालों से गरीबो को पेट भर भोजन उपलब्ध करा रही थी, लेकिन शासन की लापरवाही के चलते यह अब दम तोड़ चुकी है. संचालक प्रदीप शर्मा ने बताया "शासन की तरफ से जो अनुदान रसोई के संचालक को मिलनी थी, उसे विगत डेढ़ साल से नहीं दिया गया है और ये राशि 9 लाख तक पहुंच गई है. जिसके कारण मजबूरी में दीनदयाल रसोई बंद कर उसमें ताला जड़ना पड़ा."
ये भी पढ़ें: फर्जी अधिकारी आया शिवराज सिंह के गांव बुदनी, घर में घुस युवक की कर दी दनादन धुनाई, देखें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे, 414 विवाह और 38 निकाह एक साथ हुआ संपन्न |
रसोई चालू करने की कोशिश जारी
नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया "दीनदयाल रसोई के संचालक समय-समय पर अनुदान राशि की मांग करते रहें हैं, लेकिन ऊपर से राशि आवंटन नहीं होने के कारण संचालक को भुगतान नहीं हो पाया. उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया है, जल्द 1-2 दिन में रसोई चालू करने की कोशिश की जा रही है." गौरतलब है कि इस रसोई के चालू रहने से गरीबों को भोजन मिल जाता है. जब से ये रसोई बंद हुई तभी से गरीब परेशान हैं.