भोपाल: आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा की आत्महत्या के मामले में 5 पेज का एक नोट सामने आया है. जो इस दंपति ने मरने के पहले लिखा था. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस नोट को जारी किया. 7 बिंदुओं के इस नोट में ईडी अधिकारियों पर प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
'कांग्रेस नेता बोले बच्चों ने मुझे 4 बार कॉल किया'
कांग्रेस प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकार वार्ता कर यह मृतक दंपति का यह नोट जारी किया है. उन्होंने कहा कि "घटना के पहले मृतक के बच्चों ने मुझे चार बार कॉल किया था और बार-बार वे कह रहे थे कि मेरे पापा को वह बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. पूरा परिवार निश्चय कर रहा है कि पूरा परिवार मर जाएगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी अब जांच के नाम पर लोगों की हत्या पर उतर आई है. छापा डालने वाले ईडी के ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए."
बीजेपी बोली कांग्रेस कर रही घृणित राजनीति
बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि "यह एक दुखद घटना है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी वीडियो में पीड़ित परिवार के भोले-भाले बच्चे को अलग ले जाकर बरगलाते हैं और फिर उससे प्रश्नोत्तर की शैली में तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगवाते हैं. यह कांग्रेस का सिर्फ सुर्खियां बटोरने के प्रयास के अलावा कुछ भी नहीं है. जीतू पटवारी अपने बयान के लिए माफी मांगे, नहीं तो बीजेपी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी."