अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए डिप्टी सीएम केशव मौर्य के तूफानी अंदाज की चर्चा पूरी जिले में हो रही है. मौर्य ने महज एक मिनट में ही जनसभा को खत्म कर दिया. हेलीकॉप्टर से उतरकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जो दौड़ लगाई वो सीधे मंच पर जाकर खत्म हुई. उसके बाद एक मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर मंच को छोड़ दिया. भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की फिर हेलीकॉप्टर में बैठ चले गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यक्रम में खाली कुर्सी और देरी से आने की वजह से सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराकर चलते बने.
दरअसल, गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में 2 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित थी. उतरेथू के पास आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर तकरीबन ढाई घंटे लेट 4.30 बजे पहुंचा. केशव प्रसाद मौर्य जब जनसभा में पहुंचे तो पंडाल खाली हो चुका था. सभा में कुर्सियां खाली पड़ी थीं. केशव प्रसाद मौर्य चालू हेलीकॉप्टर से उतर कर मंच तक दौड़ लगा दी. उपमुख्यमंत्री ने जनसभा को मात्र 1 मिनट ही संबोधित किया.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने 1 मिनट के भाषण में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा एक ही घर में सांसद और विधायक दोनों लाना चाहती है. इससे बड़ा परिवारवाद और क्या हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, परिवारवाद को हराना है और अंबेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में मतदान करके भारी मतों से विजयी बनाना है. भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने के बाद उपमुख्यमंत्री उड़न खटोला से वापस लखनऊ लौट गए.
बता दें कि, डिप्टी सीएम का चुनावी सभा का कार्यक्रम जिस इलाके में लगाया गया था. वह क्षेत्र सपा सांसद लालजी वर्मा का गढ़ माना जाता है. केशव प्रसाद मौर्य अपने तय समय से काफी देर में पहुंचे. जब उनका आगमन हुआ तो आगे की कुर्सियों को छोड़ कर अधिकांश कुर्सियां खाली हो गई थीं. इसीलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि, जल्दी जाने की शायद एक वजह कम भीड़ रही हो. वहीं एक दूसरी वजह ये भी सामने आ रही है कि, अंधेरा होने पर लखनऊ लौटने की परमिशन नहीं मिले इस वजह से भी केशव मौर्य जल्दी वापस लखनऊ लौट गए.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- लोगों को सताने वाले गुंडे बिल में घुस गए हैं, उपचुनाव में सभी सीटों पर मिलेगी जीत