रायपुर: पूरा शहर होली के रंग में सराबोर है. लोग गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. शहर की सड़कों से लेकर मोहल्ले की गलियों तक बच्चे रंग और गुलाल के साथ मस्ती में डोल रहे हैं. होली पर इस बार पुलिस ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता होने के चलते पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस टीम मुस्तैदी से तैनात है.
सड़कों पर निकली हुरियारों की टोली: रायपुर में सुबह से ही हुरियारों की टोली सड़कों पर मार्च कर रही है. होली का सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों और युवाओं पर नजर आया. होली की मस्ती में सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और महिलाएं भी रंग और गुलाल उड़ाती नजर आईं. युवाओं की टोली ढोल नगाड़ों के साथ होली की मस्ती में सराबोर नजर आई. आदर्श आचार संहिता होने के चलते इस बार पुलिस ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. शराबियों और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की डायल 100 टीम मौजूद है. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कर रही है.
त्योहार पर पुलिस की अपील: प्रेम, मस्ती और भाईचारे के इस त्योहार पर लोग भी एक दूसरे से प्रेम और सदभाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार 800 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. होली के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस वालों की होली होती है. पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि रंगों के त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं.