रांचीः जमीन घोटाला मामले में बुधवार यानी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिन के 1 बजे से पूछताछ होगी. सीएम से पूछताछ के दौरान स्थिति सामान्य रहे, इसके लिए वैसे तो शहर में 1800 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं लेकिन सिर्फ राजभवन से लेकर सीएम आवास तक 400 बलों को लगाया गया है.
हर तरफ सुरक्षाः जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम आवास में आज पूछताछ करेगी. इसे लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम आवास और राजभवन इलाके में ही केवल 400 पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसमें रैफ, जैप, आइआरबी के अलावा जिला बल शामिल हैं. इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और एक दर्जन थानेदारों को अलग से सीएम आवास के पास तैनात किया गया है.
ईडी के अधिकारी स्कॉट कर लाए जाएंगेः सीएम आवास, राजभवन की सुरक्षा के अलावा ईडी दफ्तर की सुरक्षा बेहद चाक चौबंद कर दी गई है. ईडी के अधिकारी जब अपने दफ्तर से सीएम आवास के लिए निकलेंगे तब उन्हें स्कॉट कर सीएम आवास लाया जाएगा.
रात तक एसएसपी करते रहे मुआयनाः रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा इंतजामों को लेकर मंगलवार की देर रात तक सड़कों पर देखे गए. एसएसपी ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास के समीप आने नहीं दें, अगर कोई जबर्दस्ती करता है तो उसे तुरंत हिरासत में लें. एसएसपी ने थानेदारों और पुलिस फोर्स को सुबह आठ बजे से ही प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद तय समय पर सुरक्षाबलों ने अपनी अपनी जगह सम्भाल ली है. पुलिस आदेश में यह भी कहा गया है कि जब तक ईडी की टीम पूछताछ कर नहीं लौटती है तब तक वे प्रतिनियुक्त स्थल को नहीं छोड़े. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.
कंट्रोल रूम में भी फोर्स की अलग से तैनातीः शहर भर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग सिटी कंट्रोल रूम से की जा रही है. दो दर्जन पुलिस बल को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है. एसएसपी ने सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को हिदायत दी है कि वे पूरे शहर पर नजर रखें, अगर किसी स्थल पर लोग जमा हो रहे हैं या फिर उत्पात मचा रहे हैं तो इसकी सूचना संबंधित इलाके के थानेदार के साथ वरीय अधिकारियों को तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
वज्र वाहन - अग्निशमन दस्ता की तैनातीः सीएम हाउस, राजभवन और मेन रोड इलाके में वज्र वाहन, अग्निशमन दस्ता और वाटर कैनन की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड की सियासत के लिए अहम दिन, सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर ईडी के सवालों का करेंगे सामना
ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक, प्लान बी की तैयारी पर हुई चर्चा