ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट पीटकर हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस - Security guard murder in Roorkee - SECURITY GUARD MURDER IN ROORKEE

रुड़की में एक सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात व्यक्ति ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Roorkee security guard murder
रुड़की में सिक्योरिटी गार्ड हत्या (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 10:31 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजोली गांव निवासी बालू नाई नामक शख्स लगभग (60 वर्ष) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही इकबालपुर स्थित देवपुर में एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. बताया गया है कि बीते शाम भी बालू नाई स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान मुंह पर गमछा बांध कर पीछे की तरफ से एक व्यक्ति आया और गार्ड को पीछे से लात मारकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद आरोपी ने गार्ड के हाथ से डंडा छीना और उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

रुड़की में सिक्योरिटी गार्ड हत्या (ETV Bharat)

जिसके बाद आरोपी गार्ड को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया.वहीं घायल गार्ड का बेटा उसके लिए खाना लेकर पहुंचा तो उसने अपने पिता को घायल अवस्था में नीचे पड़ा हुआ देखा. इसके बाद गार्ड को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं हायर सेंटर ले जाते समय गार्ड ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं मारपीट की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है. मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजोली गांव निवासी बालू नाई नामक शख्स लगभग (60 वर्ष) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही इकबालपुर स्थित देवपुर में एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. बताया गया है कि बीते शाम भी बालू नाई स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान मुंह पर गमछा बांध कर पीछे की तरफ से एक व्यक्ति आया और गार्ड को पीछे से लात मारकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद आरोपी ने गार्ड के हाथ से डंडा छीना और उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

रुड़की में सिक्योरिटी गार्ड हत्या (ETV Bharat)

जिसके बाद आरोपी गार्ड को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया.वहीं घायल गार्ड का बेटा उसके लिए खाना लेकर पहुंचा तो उसने अपने पिता को घायल अवस्था में नीचे पड़ा हुआ देखा. इसके बाद गार्ड को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं हायर सेंटर ले जाते समय गार्ड ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं मारपीट की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है. मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

Last Updated : Oct 6, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.