ETV Bharat / state

युवक ने पिता को फोन कर कहा- 'मेरी तबीयत बिगड़ रही', अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बताया मृत

बारां में ड्यूटी के दौरान देर रात सिक्योरिटी गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Man Suspicious death
Man Suspicious death
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 11:55 AM IST

बारां. जिले के अंता में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रहे एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. ड्यूटी के दौरान ही युवक की तबीयत बिगड़ी, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. इसके बाद पहले उसे अंता और फिर कोटा अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित किया गया. इस मामले में बारां की अंता थाना पुलिस कोटा पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

12 बजे के बाद नहीं लगाई अटेंडेंस : सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज पुरुषोत्तम मालव ने बताया कि भुवनेश धाकड़ (28) अंता के सर्राफा मार्केट में रहता था. दोपहर के समय ईमित्र का संचालन करता था और रात में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था. ये काम वो लंबे समय से कर रहा था. एटीएम की सिक्योरिटी के लिए व्हाट्सएप के जरिए अटेंडेंस ली जाती है, जिसमें हर घंटे में सिक्योरिटी गार्ड को अपनी लोकेशन से फोटो अपलोड करनी होती है. भुवनेश धाकड़ ने गुरुवार रात 12 बजे तक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस लगाई, लेकिन 1 बजे के आसपास उसकी अटेंडेंस नहीं लगी. इस दौरान उसने अपने पिता को फोन किया और तबीयत खराब होने के संबंध में जानकारी दी.

पढ़ें. जोधपुर में मेडिकल इंटर्न की हॉस्टल में संदिग्ध मौत, जताई जा रही ये बड़ी आशंका

1 साल पहले हुई थी शादी : मृतक के पिता बनवारी लाल का कहना है कि गुरुवार को भुवनेश घर से खाना खाकर काम पर आया था. उसने फोन पर तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा अरविंद भी दूसरे एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड है. ऐसे में उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर पहले अरविंद को बुलाया और भुवनेश को लेकर अंता अस्पताल लेकर गए. यहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा के एमबीएस अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने भुवनेश को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि भुवनेश का विवाह बृजबाला से करीब 1 साल पहले हुआ था. परिजनों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.

बारां. जिले के अंता में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रहे एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. ड्यूटी के दौरान ही युवक की तबीयत बिगड़ी, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. इसके बाद पहले उसे अंता और फिर कोटा अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित किया गया. इस मामले में बारां की अंता थाना पुलिस कोटा पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

12 बजे के बाद नहीं लगाई अटेंडेंस : सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज पुरुषोत्तम मालव ने बताया कि भुवनेश धाकड़ (28) अंता के सर्राफा मार्केट में रहता था. दोपहर के समय ईमित्र का संचालन करता था और रात में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था. ये काम वो लंबे समय से कर रहा था. एटीएम की सिक्योरिटी के लिए व्हाट्सएप के जरिए अटेंडेंस ली जाती है, जिसमें हर घंटे में सिक्योरिटी गार्ड को अपनी लोकेशन से फोटो अपलोड करनी होती है. भुवनेश धाकड़ ने गुरुवार रात 12 बजे तक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी अटेंडेंस लगाई, लेकिन 1 बजे के आसपास उसकी अटेंडेंस नहीं लगी. इस दौरान उसने अपने पिता को फोन किया और तबीयत खराब होने के संबंध में जानकारी दी.

पढ़ें. जोधपुर में मेडिकल इंटर्न की हॉस्टल में संदिग्ध मौत, जताई जा रही ये बड़ी आशंका

1 साल पहले हुई थी शादी : मृतक के पिता बनवारी लाल का कहना है कि गुरुवार को भुवनेश घर से खाना खाकर काम पर आया था. उसने फोन पर तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा अरविंद भी दूसरे एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड है. ऐसे में उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर पहले अरविंद को बुलाया और भुवनेश को लेकर अंता अस्पताल लेकर गए. यहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा के एमबीएस अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने भुवनेश को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि भुवनेश का विवाह बृजबाला से करीब 1 साल पहले हुआ था. परिजनों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.