बीजापुर: बस्तर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सिक्योरिटी फोर्स के शिकंजे में आए तीनों माओवादियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया है.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए: बीजापुर पुलिस और सुरक्षाबलों के चंगुल में आए तीनों नक्सली बस्तर में एक्टिव बताए जा रहे हैं. बीजापुर के अंदरूनी इलाके और गंगालूर में इन माओवादियों की मौजूदगी ज्यादा रही है. अरेस्ट कि गए नक्सलियों में जगती पूनेम ऊर्फ जकती ऊर्फ भीमा है. इसके अलावा सुकारू पुनेम ऊर्फ सुखराम और गुट्टा पुनेम हैं.
"माओवादी जगती पुनेम 35 साल का और सुकारू पुनेम 36 साल का है. जबकि गुट्टा पुनेम की उम्र 22 साल है. तीनों नक्सली आईईडी प्लांट करने, मार्ग अवरुद्ध करने और पम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं. गंगालूर में गिरफ्तारी के बाद तीनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया है.": चंद्रकांत गोवर्ना, एएसपी, बीजापुर
10 अगस्त को चार नक्सली किए गए गिरफ्तार: इससे पहले शनिवार 10 अगस्त को सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से तीर और धनुष बरामद किए गए. शनिवार को गिरफ्तार किए गए नक्सली जून 2024 में पुतकेल कैंप में जवानों के ऊपर फायरिंग की घटना में शामिल थे. साल 2016 में भी ये नक्सली पुलिस पार्टी पर फायरिंग को घटना को अंजाम दिया था.