दुर्ग : उप मुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में अचानक एक नीली बत्ती वाली अज्ञात कार के सेंध लगाने की सूचना है. फालो गार्ड ने संदेह होने पर दुर्ग की ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ की है. कार चालक का नाम दया राजपूत है, जो रिसाली निवासी है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिप्टी सीएम के काफिले घुसा अज्ञात कार : दुर्ग शहर के एएसपी सुखनंद राठौर ने बताया कि 10 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री अरुण साव बालोद जिले के राजाराव पठार मेले में शामिल हुए. इसके बाद विकास कार्यों के भूमिपूजन करने के लिए डिप्टी सीएम जामुल के लिए रवाना हुए. जब उनका काफिला बालोद से निकला तो रास्ते में अचानक एक नीली बत्ती लगी कार उनके काफिले के साथ चलने लगी. डिप्टी सीएम के फॉलो गार्ड को संदेह हुआ तो उसने दुर्ग पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई और कार को रोका गया.
अज्ञात कार को रोककर पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था. उसने सोचा कि उप मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे जल्द दुर्ग पहुंच जाएगा, इसलिए उसने अपनी गाड़ी काफिले के पीछे लगा दी. पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है : सुखनंदन राठौर, एएसपी (शहर), दुर्ग
पुलिस की गिरफ्त में कार चालक : फॉलो गार्ड की सूचना पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस ने संदेही वाहन को रोककर कार चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराों के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.