ETV Bharat / state

पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसिसां अलर्ट, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा - पाकुड़ में राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra in Pakur. पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-January-2024/jh-pak-01-crpf-pkg-10024_31012024135422_3101f_1706689462_37.jpg
Bharat Jodo Nyay Yatra In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 7:28 PM IST

पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते अधिकारी.

पाकुड़: आगामी दो फरवरी को राहुल गांधी पाकुड़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे. इसकी सफलता को नसीपुर गांव में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता जहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन सहित सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा के रूट का मुआयना किया.

अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सहित जनसभा स्थल और लिटीपाड़ा में रात्रि विश्राम स्थल का मुआयना सीआरपीएफ के अधिकारियों, खुफिया विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने मंच, कार्यक्रम स्थल के अलावा स्वागत स्थल, चेकपोस्ट, बैरिकेटिंग, कार्यक्रम स्थल से लिट्टीपाड़ा जाने के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. वही अधिकारियों ने वाहनों के आने-जाने का रूट , वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कार्यक्रम के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

पूरा जिला कांग्रेस के झंडे और बैनर से पटाः कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहरी सहित ग्रामीण इलाकों को कांग्रेस के झंडे और बैनर से पाट दिया गया है. वहीं राहुल गांधी की पाकुड़ में न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उधर, सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी चौक-चौराहे सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों और पदाधिकारियों की तैनाती होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते अधिकारी.

पाकुड़: आगामी दो फरवरी को राहुल गांधी पाकुड़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे. इसकी सफलता को नसीपुर गांव में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता जहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन सहित सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा के रूट का मुआयना किया.

अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सहित जनसभा स्थल और लिटीपाड़ा में रात्रि विश्राम स्थल का मुआयना सीआरपीएफ के अधिकारियों, खुफिया विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने मंच, कार्यक्रम स्थल के अलावा स्वागत स्थल, चेकपोस्ट, बैरिकेटिंग, कार्यक्रम स्थल से लिट्टीपाड़ा जाने के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. वही अधिकारियों ने वाहनों के आने-जाने का रूट , वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कार्यक्रम के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

पूरा जिला कांग्रेस के झंडे और बैनर से पटाः कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहरी सहित ग्रामीण इलाकों को कांग्रेस के झंडे और बैनर से पाट दिया गया है. वहीं राहुल गांधी की पाकुड़ में न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उधर, सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी चौक-चौराहे सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों और पदाधिकारियों की तैनाती होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, राहुल गांधी को देखने के लिए लोग उत्सुक

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी पाकुड़ के नसीपुर में करेंगे जनसभा

पाकुड़ में कांग्रेस की बैठक में कई अहम मुद्दे पर हुई मंत्रणा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने का निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.