ETV Bharat / state

शिमला मस्जिद विवाद: 11 सितबंर को संजौली में लागू रहेगी धारा 163, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट - SANJAULI MASJID CONTROVERSY - SANJAULI MASJID CONTROVERSY

Section 163 will remain in Sanjauli on September 11: शिमला के संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठनों ने 11 सितंबर को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीसी ने कहा कि संजौली क्षेत्र में 11 सितंबर को धारा 163 लागू रहेगी. इस दौरान 5 या 5 से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो पाएंगे. वहीं, डीसी ने कहा कि इस दौरान संजौली में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहेगा.

शिमला मस्जिद विवाद
शिमला मस्जिद विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 8:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठन 11 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. संजौली क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस दौरान संजौली में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रूप से सुचारू रहेगा.

जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा,"संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है. इसके तहत संजौली क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ यहां पर किसी भी व्यक्ति को अग्नि अस्त्र, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, साइकिल चेन, गंडासा, भाला और तलवार जैसे हथियार एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा".

जिला उपायुक्त ने कहा कि संजौली क्षेत्र में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहेगा. स्कूल, सरकारी कार्यालय, प्राइवेट ऑफिस और बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. इस दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए प्रयासरत है.

संजौली में सुबह 7 बजे से लागू रहेगी धारा 163: 11 सितंबर को संजौली क्षेत्र में बिना अनुमति किसी को भी धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, भूख हड़ताल करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. इस दौरान क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, अस्पताल, कोर्ट, शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान सांप्रदायिक, राष्ट्र, राज्य विरोधी भाषण नारे लगाने और दीवारों पर पोस्टर चिपकाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश नव बहार चौक से ढली टनल के ईस्टर्न पोर्टल, आईजीएमसी से संजौली चौक, संजौली चौक से चलौंठी, ढली (वाया संजौली चलौंठी जंक्शन) क्षेत्र में 11 सितंबर 2024 को सुबह 7 बजे से रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: संजौली के बाद अब मंडी में कथित अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने निगम को को दिया अल्टीमेटम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठन 11 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. संजौली क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस दौरान संजौली में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रूप से सुचारू रहेगा.

जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा,"संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है. इसके तहत संजौली क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ यहां पर किसी भी व्यक्ति को अग्नि अस्त्र, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, साइकिल चेन, गंडासा, भाला और तलवार जैसे हथियार एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा".

जिला उपायुक्त ने कहा कि संजौली क्षेत्र में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहेगा. स्कूल, सरकारी कार्यालय, प्राइवेट ऑफिस और बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. इस दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए प्रयासरत है.

संजौली में सुबह 7 बजे से लागू रहेगी धारा 163: 11 सितंबर को संजौली क्षेत्र में बिना अनुमति किसी को भी धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, भूख हड़ताल करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. इस दौरान क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, अस्पताल, कोर्ट, शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान सांप्रदायिक, राष्ट्र, राज्य विरोधी भाषण नारे लगाने और दीवारों पर पोस्टर चिपकाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश नव बहार चौक से ढली टनल के ईस्टर्न पोर्टल, आईजीएमसी से संजौली चौक, संजौली चौक से चलौंठी, ढली (वाया संजौली चलौंठी जंक्शन) क्षेत्र में 11 सितंबर 2024 को सुबह 7 बजे से रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: संजौली के बाद अब मंडी में कथित अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने निगम को को दिया अल्टीमेटम

Last Updated : Sep 10, 2024, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.