ETV Bharat / state

रांची में मूर्ति विसर्जन पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, डीसी और एसएसपी ने संभाला मोर्चा, धारा 144 लागू - Stone pelting in Nagdi

Stone pelting at idol immersion procession in Ranchi. रांची के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

Stone pelting at idol immersion procession
Stone pelting at idol immersion procession
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 6:54 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:31 AM IST

जुलूस पर पथराव

रांची: राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई है. घटना के बाद इलाके का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है. एसएसपी और डीसी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

माहौल तनावपूर्ण

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात नगड़ी में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग आक्रोशित हैं. पथराव के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. बताया जा रहा है कि मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कई डीएसपी और कई थानों के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हुए हैं. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इलाके में धारा 144 लागू

घटना की जानकारी देते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटना कैसे और क्यों हुई इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पथराव की घटना में शामिल लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है, जबकि एक-दो लोगों को मामूली चोटें आने की भी खबर है. फिलहाल इलाके में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: गिरिडीह झड़प और पथराव मामले में दो एफआईआर, पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में भिड़े दो पक्ष, जमकर रोड़ेबाजी, पुलिस ने संभाला

जुलूस पर पथराव

रांची: राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई है. घटना के बाद इलाके का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. इस घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया है. एसएसपी और डीसी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं. पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

माहौल तनावपूर्ण

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात नगड़ी में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग आक्रोशित हैं. पथराव के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. बताया जा रहा है कि मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, कई डीएसपी और कई थानों के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हुए हैं. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इलाके में धारा 144 लागू

घटना की जानकारी देते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटना कैसे और क्यों हुई इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पथराव की घटना में शामिल लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है, जबकि एक-दो लोगों को मामूली चोटें आने की भी खबर है. फिलहाल इलाके में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें: गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: गिरिडीह झड़प और पथराव मामले में दो एफआईआर, पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में भिड़े दो पक्ष, जमकर रोड़ेबाजी, पुलिस ने संभाला

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.