देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 5 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. सभी व्यवस्थाएं लड़खड़ा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
सचिव मुख्यमंत्री संभालेंगे उत्तरकाशी की व्यवस्था: वहीं, निर्देश मिलने के बाद सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम उत्तरकाशी जिले में ही कैंप करेंगे और उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि धार्मों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इससे पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारों धामों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसके तहत धामों के जिलों में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
सरकार ने उच्च अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी: सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन को चमोली, सीडीओ टिहरी अभिषेक त्रिपाठी को उत्तरकाशी जिला और एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को रुद्रप्रयाग जिले में यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में 25 मई तक के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावा शासन स्तर के तीन अधिकारियों को धामों से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम धामी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग जिला, एनएस पांडे को चमोली जिला और आदर्श टू रंजीत सिंह को चमोली जिले की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ें-