ETV Bharat / state

शादियों का सीजन, कई ट्रेन फिर से कैंसिल, देखिए चार्ट - SECR TRAINS CANCEL

हथबंध तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लॉन्चिंग हो रही है इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई गाड़ियां रद्द की गई है.

SECR Trains Cancel
छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:08 AM IST

बिलासपुर: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. 15 दिसंबर तक शादी के कई मुहूर्त है. इसके लिए लोग एक जगह से दूसरे जगह आना जाना कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 6 से 9 दिसंबर तक कई गाड़ियों को कैंसिल किया है.

एसईसीआर की ट्रेन कैंसिल क्यों: रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लॉन्चिंग की जा रहा है. इसके लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 6 दिसंबर 2024 को रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर 2024 को 2:00 तक 04 घंटे का ब्लॉक अप लाइन में और 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक मिडल लाइन में लिया जाएगा. वही 9 दिसंबर 2024 को 1:00 बजे से 4:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेन कैंसिल रहेगी.

SECR trains cancel
एसईसीआर की कई ट्रेनें रद्द (ETV Bharat Chhattisgarh)

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  1. 06 और 09 दिसंबर, 2024 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  2. 06 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  3. 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द.
  4. 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द
  5. 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द
  6. 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द
  7. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द
  8. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी.
  9. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू कैंसिल
गलत तारीख पर बुक हो गई है ट्रेन? कैंसिल न करें टिकट, करें ये काम
क्या हैं लेवल क्रॉसिंग इंटरलॉकिंग, VDC और कवच 4.0, जिनसे 70 फीसदी कम हुई रेल दुर्घटनाएं?
कंबल को लेकर यात्रियों का दुख हुआ दूर, हर ट्रिप के बाद यूवी सेनेटाइज करेगा रेलवे

बिलासपुर: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. 15 दिसंबर तक शादी के कई मुहूर्त है. इसके लिए लोग एक जगह से दूसरे जगह आना जाना कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 6 से 9 दिसंबर तक कई गाड़ियों को कैंसिल किया है.

एसईसीआर की ट्रेन कैंसिल क्यों: रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी लॉन्चिंग की जा रहा है. इसके लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 6 दिसंबर 2024 को रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर 2024 को 2:00 तक 04 घंटे का ब्लॉक अप लाइन में और 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक मिडल लाइन में लिया जाएगा. वही 9 दिसंबर 2024 को 1:00 बजे से 4:30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेन कैंसिल रहेगी.

SECR trains cancel
एसईसीआर की कई ट्रेनें रद्द (ETV Bharat Chhattisgarh)

रद्द होने वाली गाड़ियां:

  1. 06 और 09 दिसंबर, 2024 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  2. 06 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
  3. 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द.
  4. 07 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द
  5. 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द
  6. 08 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द
  7. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द
  8. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी.
  9. 09 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू कैंसिल
गलत तारीख पर बुक हो गई है ट्रेन? कैंसिल न करें टिकट, करें ये काम
क्या हैं लेवल क्रॉसिंग इंटरलॉकिंग, VDC और कवच 4.0, जिनसे 70 फीसदी कम हुई रेल दुर्घटनाएं?
कंबल को लेकर यात्रियों का दुख हुआ दूर, हर ट्रिप के बाद यूवी सेनेटाइज करेगा रेलवे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.