कोरिया: कोरिया जिले के चरचा कालरी में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे एसईसीएल कर्मियों पर महिला के साथ हाथापाई करने का आरोप है. चरचा विवेकानंद कॉलाेनी के सामने कुछ लोग सड़क किनारे कब्जाकर अपनी दुकाने चला रहे हैं लेकिन एसईसीएल कर्मी सिर्फ एक महिला को वहां से हटाने के लिए पहुंचे. इस बात को लेकर एसईसीएल कर्मियों और महिला के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए महिला को भी चोट पहुंचाई है.
एसईसीएल कर्मियों पर मारपीट का आरोप: पीड़ित महिला रौशन परवीन ने बताया कि चार सुरक्षा कर्मी कब्जा हटाने के लिए पहुंचे थे. इसमें एक महिला सुरक्षा कर्मी भी साथ थी. सभी ने पहले कब्जा हटाने की बात कहकर दुकान में तोड़फोड़ की. विरोध जताने पर हाथापाई की. महिला के हाथ पर खरोंच के निशान हैं.
मेरे साथ बहुत बदमाशी की. कपड़े फाड़े, नोचने लगे. दुकान खोलकर बैठी थी, तभी चार गार्ड आए. उन लोगों ने मेरा सामान बर्बाद किया. सभी गार्ड ने मारपीट की. महिला भी मौजूद थी. -रौशन परवीन, पीड़ित महिला, चरचा कालरी
महिला की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच: एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों द्वारा अवैध कब्जा हटाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई की सूचना चरचा थाना पुलिस को नहीं दी गई थी. घटना स्थल पर पुलिस स्टाफ के मौजूद नहीं रहने के कारण यहां मामला बिगड़ गया. और पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर चरचा थाना पहुंची. पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है. चरचा थाना प्रभारी अनिल किंडो ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. डॉक्टरी जांच के बाद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.