ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सिंचाई, PWD और ब्रिडकुल चीफ की तलाश पूरी, इन नामों पर सरकार कर रही विचार - irrigation PWD and bridcul - IRRIGATION PWD AND BRIDCUL

उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और ब्रिडकुल जैसी निर्माणदाई संस्था के चीफ को लेकर सरकार की तलाश पूरी हो गई है. जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में इन तीनों ही महत्वपूर्ण विभाग और कॉर्पोरेशन के मुखिया को लेकर आदेश जारी कर दिए जाएंगे. इसमें लोक निर्माण विभाग में सेवा विस्तार दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. सिंचाई विभाग और ब्रिडकुल में नए चेहरों को तवज्जो मिलने की खबर है.

IRRIGATION PWD AND BRIDCUL
उत्तराखंड में सिंचाई, PWD और ब्रीडकुल चीफ की तलाश पूरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 3:41 PM IST

Updated : May 30, 2024, 3:50 PM IST

देहरादून: प्रदेश में PWD और सिंचाई विभाग के एचओडी को लेकर शासन स्तर पर लंबे समय से कसरत चल रही है. खबर है कि इन दोनों ही विभागों में कई चेहरों पर विचार किए जाने के बाद आखिरकार जल्द अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. उधर दूसरी तरफ BRIDCUL के नए चीफ पर भी सरकार को फैसला लेना है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में इस पर भी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.

सीनियर अभियंता को मिल सकती है सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी: जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार सिंचाई विभाग की कमान एक बार फिर मौजूदा HOD जयपाल को ही सेवा विस्तार के जरिए सौंपने की तैयारी में थी, लेकिन विभाग स्तर पर ही उनका विरोध होने लगा. अब यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में किसी नए चेहरे को दी जा सकती है. खबर है कि इसके लिए सिंचाई विभाग में ही सबसे सीनियर अभियंता को चुना जा सकता है. इस समय सिंचाई विभाग में सबसे सीनियर अभियंता सुभाष पांडेय हैं, जिन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में प्रभारी HOD बनाया जा सकता है.

PWD में दीपक यादव को मिल सकता है एक्सटेंशन: इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में भी प्रमुख अभियंता पद के लिए कसरत चल रही है. इस पद के लिए कई अभियंता भी जोर आजमाइश कर रहे हैं, लेकिन जानकार बताते हैं कि प्रमुख अभियंता दीपक यादव पर एक बार फिर सरकार भरोसा जता सकती है. उन्हें दोबारा सेवा विस्तार दिया जा सकता है. फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है. दीपक यादव को इससे पहले भी 6 महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. यह दूसरी बार होगा जब उन्हें अगले 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा.
एनपी सिंह बन सकते हैं BRIDCUL चीफ: लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अलावा उत्तराखंड की महत्वपूर्ण निर्माणकारी संस्था ब्रिडकुल में भी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पर सरकार विचार कर रही है. शासन स्तर पर इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए फाइल को मूव करवा दिया गया है. जानकार बताते हैं कि ब्रीडकुल में नए एमडी की नियुक्ति के लिए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर का नाम तय होने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चीफ इंजीनियर एनपी सिंह को MD BRIDCUL की जिम्मेदारी मिल सकती है. ब्रिज रोपवे टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में एमडी के पद को भरे जाने के लिए काफी समय से कसरत चल रही थी. इसके लिए किसी उपयुक्त अधिकारी की तलाश भी की जा रही थी.

पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग में जल्द होंगे प्रमोशन, प्रदेश को मिलेंगे 8 IFS अफसर - Uttarakhand Forest Department

देहरादून: प्रदेश में PWD और सिंचाई विभाग के एचओडी को लेकर शासन स्तर पर लंबे समय से कसरत चल रही है. खबर है कि इन दोनों ही विभागों में कई चेहरों पर विचार किए जाने के बाद आखिरकार जल्द अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. उधर दूसरी तरफ BRIDCUL के नए चीफ पर भी सरकार को फैसला लेना है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में इस पर भी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.

सीनियर अभियंता को मिल सकती है सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी: जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार सिंचाई विभाग की कमान एक बार फिर मौजूदा HOD जयपाल को ही सेवा विस्तार के जरिए सौंपने की तैयारी में थी, लेकिन विभाग स्तर पर ही उनका विरोध होने लगा. अब यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में किसी नए चेहरे को दी जा सकती है. खबर है कि इसके लिए सिंचाई विभाग में ही सबसे सीनियर अभियंता को चुना जा सकता है. इस समय सिंचाई विभाग में सबसे सीनियर अभियंता सुभाष पांडेय हैं, जिन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में प्रभारी HOD बनाया जा सकता है.

PWD में दीपक यादव को मिल सकता है एक्सटेंशन: इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में भी प्रमुख अभियंता पद के लिए कसरत चल रही है. इस पद के लिए कई अभियंता भी जोर आजमाइश कर रहे हैं, लेकिन जानकार बताते हैं कि प्रमुख अभियंता दीपक यादव पर एक बार फिर सरकार भरोसा जता सकती है. उन्हें दोबारा सेवा विस्तार दिया जा सकता है. फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है. दीपक यादव को इससे पहले भी 6 महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. यह दूसरी बार होगा जब उन्हें अगले 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा.
एनपी सिंह बन सकते हैं BRIDCUL चीफ: लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अलावा उत्तराखंड की महत्वपूर्ण निर्माणकारी संस्था ब्रिडकुल में भी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पर सरकार विचार कर रही है. शासन स्तर पर इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए फाइल को मूव करवा दिया गया है. जानकार बताते हैं कि ब्रीडकुल में नए एमडी की नियुक्ति के लिए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर का नाम तय होने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग में कार्यरत चीफ इंजीनियर एनपी सिंह को MD BRIDCUL की जिम्मेदारी मिल सकती है. ब्रिज रोपवे टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में एमडी के पद को भरे जाने के लिए काफी समय से कसरत चल रही थी. इसके लिए किसी उपयुक्त अधिकारी की तलाश भी की जा रही थी.

पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग में जल्द होंगे प्रमोशन, प्रदेश को मिलेंगे 8 IFS अफसर - Uttarakhand Forest Department

Last Updated : May 30, 2024, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.