देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एक बार फिर से जमकर बारिश हुई, जिससे उधमसिंह नगर पानी-पानी नजर आया. बीती देर रात से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. इतना ही नहीं पानी इतना भर गया कि लोगों को अपना घर तक छोड़ना पड़ा. करीब 14 घंटे से हो रही बारिश की वजह से कल्याणी नदी उफान पर आ गई. जिसके चलते उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के आजाद नगर, मुखर्जी नगर और जगतपुरा में पानी भर गया.
एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा किया गया रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण ।
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) August 7, 2024
फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मौजूद।
500 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर पहुँचाया गया सुरक्षित स्थानों पर। pic.twitter.com/uZSKCkrzkq
एसडीआरएफ की टीम ने लोगों का किया रेस्क्यू: भारी बारिश की वजह से नदी उफान पर आएयी और पानी रिहायशी इलाकों में घुस सकता है, इस बात का अंदाजा जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग को भी था. लिहाजा, पूरे इलाके में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया. जैसे ही मकान पानी में डूबने लगे, वैसे ही एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं दो घरों में तो इतना पानी भर गया कि परिवारों के लोगों को जान बचाना मुश्किल हो गया. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने घर पर मौजूद लोगों को बमुश्किल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. उधमसिंह नगर जिले में पिछले महीने बारिश ने तबाही मचाई थी. खासकर खटीमा और आसपास के इलाकों में जलभराव होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गए. साथ ही लोगों को घरों में पानी भरने से काफी नुकसान भी हुआ था.
एसडीआरएफ की टीम ने खाली कराए घर, लोगों को किया शिफ्ट: एसडीआरएफ की टीम ने जिन लोगों को जगतपुरा और शक्ति विहार के साथ आजाद नगर इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला, उन लोगों को जगतपुरा के ही एक स्कूल में ठहराया गया है. बताया जा रहा है कि 500 लोगों को घर खाली करवाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. खासकर आजाद नगर और जगतपुरा इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा है.
एसडीआरएफ के निरीक्षक बालम सिंह की मानें तो अब धीरे-धीरे पानी नीचे उतरेगा. क्योंकि, पहाड़ और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश कम हो रही है. इतना ही नहीं सड़कों पर जो राफ्ट आसानी से पहले चल पा रही थी. अब पानी कम होने की वजह से वो भी ठीक से नहीं चल पा रही है. इसका मतलब यही है कि अपनी अब धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है.
बारिश का अलर्ट: उधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि उत्तराखंड में आज देर रात को भी बारिश हो सकती है. अगर ऐसा ही सिलसिला जारी रहा तो उधमसिंह नगर के इन इलाकों में और ज्यादा पानी भर सकता है. लिहाजा, सुरक्षा को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम सतर्कता बरते हुए हैं. लोगों को नदी किनारे के साथ पानी वाले इलाकों में जाने से मना किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-