ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में उस वक्त एक विदेशी पर्यटक की जान आफत में आ गई, जब वो खाई गिरकर पेड़ पर फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना तपोवन चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तपोवन चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रैपिलिंग कर विदेशी को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, जान बचाने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया.
-
ऋषिकेश- होटल डिवाइन तपोवन के पास एक विदेशी पर्यटक के अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी में एक पेड़ पर फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। #SDRF #UttarakhandPolice#sdrf4u#foreintourist pic.twitter.com/nIB3NEKTkk
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऋषिकेश- होटल डिवाइन तपोवन के पास एक विदेशी पर्यटक के अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी में एक पेड़ पर फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। #SDRF #UttarakhandPolice#sdrf4u#foreintourist pic.twitter.com/nIB3NEKTkk
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 30, 2024ऋषिकेश- होटल डिवाइन तपोवन के पास एक विदेशी पर्यटक के अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी में एक पेड़ पर फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पर्यटक को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। #SDRF #UttarakhandPolice#sdrf4u#foreintourist pic.twitter.com/nIB3NEKTkk
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) January 30, 2024
नीचे बह रही थी गंगा, ऊपर पेड़ पर लटका रहा विदेशी: मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने तपोवन पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि एक निजी होटल के पास एक विदेशी पर्यटक करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. खाई में गिरने के बाद विदेशी पेड़ पर फंसा हुआ है. जबकि, नीचे गंगा नदी बह रही है. यदि संतुलन बिगड़ा तो विदेशी सीधे गंगा में गिर जाएगा. जिससे विदेशी की जान भी जा सकती है.
इस तरह से किया गया रेस्क्यू: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहले पुलिस मौके पर पहुंची और फिर एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. सूझबूझ का परिचय देते हुए एसडीआरएफ की टीम ने रोप से रैपलिंग कर विदेशी तक पहुंच बनाई. फिर कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित तरीके से विदेशी को खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.
बेलारूस का रहने वाला है विदेशी: एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि विदेशी पर्यटक की पहचान विटाली निवासी बेलारूस के रूप में हुई है. विदेशी खाई में कैसे गिरा? अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, विदेशी पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, सकुशल रेस्क्यू करने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया है.
ये खबरें भी पढ़ें-