ETV Bharat / state

पुल बहने से फूलों की घाटी में फंसे पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू - SDRF rescued operation

Chamoli Valley of Flowers SDRF Rescue Operation पुल बहने से फूलों की घाटी देखने गए पर्यटक वहीं फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. टीम ने नाले में लड़की का वैकल्पिक पुल बनाकर यात्रियों को पार कराया.

SDRF rescued tourists Chamoli Valley of Flowers
एसडीआरएफ यात्रियों को किया रेस्क्यू (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 1:05 PM IST

फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद में फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. वहीं पर्यटकों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ और तमाम एजेंसी ऐसी तमाम जगहों पर तैनात है, जहां पर पर्यटकों को परेशानी हो सकती है. चमोली के फूलों घाटी में गए 19 पर्यटक मार्ग बंद होने की वजह से और पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गए थे.

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को घंगरिया पुलिस चौकी को सूचना मिली कि फूलों की घाटी के रास्ते में एक वैकल्पिक पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है. पुल बहने की वजह से फूलों की घाटी का दीदार करने गए पर्यटक फंस गए हैं. वहीं पर्यटकों की अधिक संख्या और मौसम को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया. एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि पानी के तेज बहाव में पुल बह गया है और पर्यटक दूसरी तरफ फंसे हुए हैं. जहां से पर्यटक निकल नहीं पा रहे थे.

ऐसे में एसडीआरएफ ने पर्यटकों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया और बारी-बारी से सभी पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया गया है एसडीआरएफ प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हमने अब वैकल्पिक पुल भी वहां पर बना दिया है और मौसम खुला है इसलिए आने-जाने में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बता दें कि उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. धीरे-धीरे मानसून प्रदेश से विदाई लेने लगा है. ऐसे में अगर तेज धूप होती है तो पहाड़ में भूस्खलन होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. लेकिन सितंबर महीने के पहले हफ्ते के बाद उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार होने लगेंगे.

पढ़ें-टिहरी में नाले का जलस्तर बढ़ने से पुल टूटा, 17 लोग फंसे, रस्सियों के सहारे किया गया रेस्क्यू

फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जनपद में फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. वहीं पर्यटकों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ और तमाम एजेंसी ऐसी तमाम जगहों पर तैनात है, जहां पर पर्यटकों को परेशानी हो सकती है. चमोली के फूलों घाटी में गए 19 पर्यटक मार्ग बंद होने की वजह से और पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गए थे.

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को घंगरिया पुलिस चौकी को सूचना मिली कि फूलों की घाटी के रास्ते में एक वैकल्पिक पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है. पुल बहने की वजह से फूलों की घाटी का दीदार करने गए पर्यटक फंस गए हैं. वहीं पर्यटकों की अधिक संख्या और मौसम को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया. एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि पानी के तेज बहाव में पुल बह गया है और पर्यटक दूसरी तरफ फंसे हुए हैं. जहां से पर्यटक निकल नहीं पा रहे थे.

ऐसे में एसडीआरएफ ने पर्यटकों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया और बारी-बारी से सभी पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया गया है एसडीआरएफ प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हमने अब वैकल्पिक पुल भी वहां पर बना दिया है और मौसम खुला है इसलिए आने-जाने में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बता दें कि उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. धीरे-धीरे मानसून प्रदेश से विदाई लेने लगा है. ऐसे में अगर तेज धूप होती है तो पहाड़ में भूस्खलन होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. लेकिन सितंबर महीने के पहले हफ्ते के बाद उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार होने लगेंगे.

पढ़ें-टिहरी में नाले का जलस्तर बढ़ने से पुल टूटा, 17 लोग फंसे, रस्सियों के सहारे किया गया रेस्क्यू

Last Updated : Aug 31, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.