ETV Bharat / state

गंगा में डूबे युवक और युवती का शव बरामद, बेटे और पिता की तलाश जारी - Rishikesh Tourist Drowned - RISHIKESH TOURIST DROWNED

Tourists Drown in Rishikesh Ganga आखिरकार गंगा में डूबे साहिल कुमार और नेहा शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बैराज जलाशय से बरामद बरामद किया है. वहीं, कल गंगा में डूबे बाप-बेटे की तलाश की जा रही है.

RISHIKESH TOURIST DROWNED
गंगा में डूबे युवक और युवती (फोटो सोर्स- SDRF Uttarakhand)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 9:12 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:36 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबे नोएडा और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पर्यटक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के भेज दिया है.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कुछ दिन पहले यानी बीती 28 अप्रैल को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में 8 पर्यटकों का दल घूमने के लिए आया था. जिसमें 6 पर्यटक गंगा में डूब गए थे. चार पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया था. जबकि, दो पर्यटक गंगा में डूबने की वजह से लापता चल रहे थे. आज दोनों पर्यटकों का शव बरामद कर लिया गया है.

एसडीआरएफ की टीम ने नोएडा निवासी छात्र साहिल कुमार और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी नेहा का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. साहिल और नेहा के शव को एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, दोनों के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, साहिल के साथ गंगा में डूबने वाली युवती नेहा बैंक कर्मचारी थी. इसके अलावा बीते रोज माला कुंठी में डूबे संजय थापा और उनके पुत्र आशीष थापा की तलाश भी गंगा में की जा रही है. ये दोनों शिवपुरी इलाके में गूलर के पास माला कुंठी में डूबे थे.

संबंधित खबरें पढ़ें-

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबे नोएडा और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पर्यटक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के भेज दिया है.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कुछ दिन पहले यानी बीती 28 अप्रैल को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में 8 पर्यटकों का दल घूमने के लिए आया था. जिसमें 6 पर्यटक गंगा में डूब गए थे. चार पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया था. जबकि, दो पर्यटक गंगा में डूबने की वजह से लापता चल रहे थे. आज दोनों पर्यटकों का शव बरामद कर लिया गया है.

एसडीआरएफ की टीम ने नोएडा निवासी छात्र साहिल कुमार और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी नेहा का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. साहिल और नेहा के शव को एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, दोनों के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, साहिल के साथ गंगा में डूबने वाली युवती नेहा बैंक कर्मचारी थी. इसके अलावा बीते रोज माला कुंठी में डूबे संजय थापा और उनके पुत्र आशीष थापा की तलाश भी गंगा में की जा रही है. ये दोनों शिवपुरी इलाके में गूलर के पास माला कुंठी में डूबे थे.

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : May 3, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.