बोकारोः डीसी विजया जाधव के निर्देश पर चास के चेकपोस्ट स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में छापेमारी की गयी. मंगलवार को चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. इस हॉस्पिटल में अनियमितता बरतते हुए अल्ट्रा साउंड किये जाने की शिकायत मिली थी. इस छापेमारी के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया गया. चास प्रखंड सतनपुर की सहिया समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. हॉस्पिटल से काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवा भी मिली है.
बता दें कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि इस हॉस्पिटल में गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर मरीजों का अल्ट्रा साउंड कर लिंग परीक्षण किया जाता है. किसी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी थी. जानकारी देने वाले ने यह भी बताया था कि उक्त हॉस्पिटल में सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भेजा जाता है. इसमें कुछ अस्पताल कर्मी के भी शामिल होने की संभावना है.
एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिसंबर के निर्देश पर सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई है. उन्होंने कहा कि 2022 की एक्सपायरी दवा मिली है. उन्होंने कहा कि जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में एक प्रकार का नेक्सस चल रहा है.