ETV Bharat / state

चास के निजी नर्सिंग होम में छापाः एसडीओ ने अल्ट्रा साउंड मशीन की जब्त, पांच से हो रही पूछताछ - Irregularities in nursing home

SDO inspected private nursing home. बोकारो में चास के नर्सिंग होम का एसडीओ ने निरीक्षण किया. जहां पर काफी अनियमितताएं पाई गयीं. इसके बाद नर्सिंग होम से अल्ट्रा साउंड जब्त कर पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है.

SDO inspected private nursing home of Chas in Bokaro
नर्सिंग होम का एसडीओ ने निरीक्षण किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 4:26 PM IST

बोकारोः डीसी विजया जाधव के निर्देश पर चास के चेकपोस्ट स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में छापेमारी की गयी. मंगलवार को चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. इस हॉस्पिटल में अनियमितता बरतते हुए अल्ट्रा साउंड किये जाने की शिकायत मिली थी. इस छापेमारी के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया गया. चास प्रखंड सतनपुर की सहिया समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. हॉस्पिटल से काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवा भी मिली है.

जानकारी देते एसडीएम (ETV Bharat)

बता दें कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि इस हॉस्पिटल में गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर मरीजों का अल्ट्रा साउंड कर लिंग परीक्षण किया जाता है. किसी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी थी. जानकारी देने वाले ने यह भी बताया था कि उक्त हॉस्पिटल में सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भेजा जाता है. इसमें कुछ अस्पताल कर्मी के भी शामिल होने की संभावना है.

एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिसंबर के निर्देश पर सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई है. उन्होंने कहा कि 2022 की एक्सपायरी दवा मिली है. उन्होंने कहा कि जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में एक प्रकार का नेक्सस चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- भ्रूण जांच के खिलाफ एक्शनः कोडरमा प्रशासन ने गिरिडीह के सरिया में मारा छापा, रंगेहाथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्लीनिक सील - Action Against Foetus Testing

इसे भी पढ़ें- गावां स्वास्थ्य केंद्र दवा घोटाला: एक दिन खरीदी, उसी दिन स्टॉक खत्म, सिविल सर्जन बोले- दोषी बचेंगे नहीं - Giridih medicine scam

इसे भी पढ़ें- जेएसएफसी गोदाम पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ताः अनियमितता देख भड़के, कहा- दोषी पाए जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Raid on JSFC warehouse in Bokaro

बोकारोः डीसी विजया जाधव के निर्देश पर चास के चेकपोस्ट स्थित सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में छापेमारी की गयी. मंगलवार को चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. इस हॉस्पिटल में अनियमितता बरतते हुए अल्ट्रा साउंड किये जाने की शिकायत मिली थी. इस छापेमारी के क्रम में एसडीएम के निर्देश पर अल्ट्रा साउंड मशीन को जब्त कर लिया गया. चास प्रखंड सतनपुर की सहिया समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. हॉस्पिटल से काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवा भी मिली है.

जानकारी देते एसडीएम (ETV Bharat)

बता दें कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि इस हॉस्पिटल में गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर मरीजों का अल्ट्रा साउंड कर लिंग परीक्षण किया जाता है. किसी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी थी. जानकारी देने वाले ने यह भी बताया था कि उक्त हॉस्पिटल में सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भेजा जाता है. इसमें कुछ अस्पताल कर्मी के भी शामिल होने की संभावना है.

एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दिसंबर के निर्देश पर सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई है. उन्होंने कहा कि 2022 की एक्सपायरी दवा मिली है. उन्होंने कहा कि जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर में एक प्रकार का नेक्सस चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- भ्रूण जांच के खिलाफ एक्शनः कोडरमा प्रशासन ने गिरिडीह के सरिया में मारा छापा, रंगेहाथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्लीनिक सील - Action Against Foetus Testing

इसे भी पढ़ें- गावां स्वास्थ्य केंद्र दवा घोटाला: एक दिन खरीदी, उसी दिन स्टॉक खत्म, सिविल सर्जन बोले- दोषी बचेंगे नहीं - Giridih medicine scam

इसे भी पढ़ें- जेएसएफसी गोदाम पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ताः अनियमितता देख भड़के, कहा- दोषी पाए जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Raid on JSFC warehouse in Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.