ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान, एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को दी मतदान प्रक्रिया की जानकारी - Voter awareness campaign - VOTER AWARENESS CAMPAIGN

लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में एसडीएम ने स्कूल में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में वोटिंग का महत्व समझाते हुए अपने परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा. पढ़ें, विस्तार से.

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान
मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 4:32 PM IST

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान.

पटना : लोकतंत्र के महापर्व में के सशक्त भारी भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में गुरुवार को एसडीएम ने छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. एसडीएम ने इस दौरान ईवीएम एवं वीवीपीएटी के प्रदर्शनी लगाकर स्कूली छात्रों को इसके बारे में जानकारी दी. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि कैसे वोट दिया जाता है. वोट की क्या कुछ सारी प्रक्रियाएं होती हैं.

छात्र-छात्राओं को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारीः एसडीएम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को मतदान की सारी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी. छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता और आसपास के गांव टोला में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया. उनसे कहा गया कि वे घर जाकर अपने परिवार के लोगों को जरूर से मतदान करने के लिए बोलेंगे. उन्हें जागरूक करेंगे कि लोकतंत्र में वोट देना बहुत जरूरी है. आपके एक वोट से सरकार बनती है.

मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान
मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान.

मसौढ़ी में जागरूकता अभियान: बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वैसे मतदान केंद्र जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बहुत ही कम रहे, वैसे जगह को चिह्नित करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें वोट के अधिकार और वोट के प्रति रुचि जगाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव में चला जागरुकता अभियान, जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिया निर्देश - Voter Awareness Campaign In Patna

इसे भी पढ़ेंः एसडीएम और डीएसपी ने मसौढ़ी में वज्रगृह का किया निरीक्षण, 30 मई को होगा ईवीएम कमिशनिंग

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान.

पटना : लोकतंत्र के महापर्व में के सशक्त भारी भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में गुरुवार को एसडीएम ने छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. एसडीएम ने इस दौरान ईवीएम एवं वीवीपीएटी के प्रदर्शनी लगाकर स्कूली छात्रों को इसके बारे में जानकारी दी. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि कैसे वोट दिया जाता है. वोट की क्या कुछ सारी प्रक्रियाएं होती हैं.

छात्र-छात्राओं को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारीः एसडीएम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को मतदान की सारी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उन्हें लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी. छात्र-छात्राओं से अपने माता-पिता और आसपास के गांव टोला में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया. उनसे कहा गया कि वे घर जाकर अपने परिवार के लोगों को जरूर से मतदान करने के लिए बोलेंगे. उन्हें जागरूक करेंगे कि लोकतंत्र में वोट देना बहुत जरूरी है. आपके एक वोट से सरकार बनती है.

मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान
मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान.

मसौढ़ी में जागरूकता अभियान: बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वैसे मतदान केंद्र जहां पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बहुत ही कम रहे, वैसे जगह को चिह्नित करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर उन्हें वोट के अधिकार और वोट के प्रति रुचि जगाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव में चला जागरुकता अभियान, जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिया निर्देश - Voter Awareness Campaign In Patna

इसे भी पढ़ेंः एसडीएम और डीएसपी ने मसौढ़ी में वज्रगृह का किया निरीक्षण, 30 मई को होगा ईवीएम कमिशनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.