आजमगढ़: यूपी के गाजीपुर में एसडीएम के पद पर तैनात अधिकारी ने आजमगढ़ में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. उनकी पत्नी का एक साल पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनको ब्रेन ट्यूमर था. बताया जा रहा है कि तभी से वह डिप्रेशन में चल रहे थे. उनकी दो बेटियां हैं जो प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं.
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर कस्बा निवासी आलोक कुमार सिंह ने रविवार की रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया. देर रात परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आलोक कुमार सिंह गाजीपुर जिले में बतौर एसडीएम तैनात थे और नगर पालिका गाजीपुर के प्रभारी ईओ का भी काम देख रहे थे. वह 15 दिन से अवकाश पर थे.
आलोक कुमार सिंह 43 वर्ष के थे और 2003 बैच के पीसीएस थे. वर्तमान में उनकी तैनाती गाजीपुर जिले में थी और वहां वह प्रभारी ईओ नगर पालिका परिषद गाजीपुर का काम भी देख रहे थे. 15 दिन से आलोक कुमार अवकाश पर थे और अपने गांव आए हुए थे.
एक साल पहले आलोक कुमार की पत्नी का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया था. उसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रहे थे. रविवार को आलोक कुमार घर पर अकेले थे. तभी उन्होंने आत्महत्या कर ली. देर रात पट्टीदारों व पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आलोक कुमार की दो बेटियां हैं जो प्रयागराजम में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
आलोक के पिता के अनुसार इन दिनों बेटा छुट्टी पर घर आया था. एक साल पहले पत्नी की मौत के बाद से ही वह डिप्रेशन में चल रहे थे. गांव पर भी वह किसी से खास लगाव नहीं रखते थे. सीओ बूढ़नपुर किरणपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.