महराजगंज : बृजमनगंज से आनंदनगर ट्रांसफर करने के लिए डाक सहायक से एसडीआई ने रिश्वत मांगी थी. सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को पकड़ लिया था. टीम ने आनंदनग सब डिवीजन के सीनियर ड्यूटी इंस्पेक्टर (एसडीआई) आलोक चौधरी के खिलाफ 20 हजार रुपये घूस लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत लखनऊ के एसीबी थाने में केस दर्ज कराया गया है. यह कार्रवाई डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा की शिकायत पर की गई है.
बृजमनगंज उप डाकघर में तैनात डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा ने सीबीआई से शिकायत की थी कि वह आनंदनगर उप डाकघर में तैनात थे, वहां से उन्हें बृजमनगंज उप डाकघर में स्थानान्तरित किया गया. वह अपनी निजी परिस्थितियों के कारण वापस आनंदनगर में तैनाती चाहते थे. कई बार कहने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी.
एसडीआई आलोक चौधरी इस काम के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. डाक सहायक ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी. सीबीआई ने मंगलवार को एसडीआई को आंशिक भुगतान के रूप में मिले 20 हजार रुपये के साथ पकड़ लिया.सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात के तहत एफआईआर दर्ज किया. इसकी विवेचना इंस्पेक्टर केके मिश्रा को सौंपी गई है. सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर की तलाशी भी ली थी.
बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. शिकायतकर्ता डाक सहायक मनोज गोरखपुर के चाणक्यपुरी कॉलोनी का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : एक झपकी में पलटी कार, शादी का सेहरा पहनने से पहले हो गई मौत, भाई और 2 भतीजियों की भी जान गई