झासावाड़. झालरापाटन में तीतरवासा के सरकारी स्कूल में गुरुवार को एक शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाया. व्याख्याता ने पहले स्कूल के प्रधानाचार्य से हाथापाई की बाद में कार्यालय में मौजूद सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने झालरापाटन सदर थाने में व्याख्याता के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांति भंग में गिरफ्तार कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.
सदर थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तीतरवासा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर राठौर ने स्कूल के व्याख्याता गौरव मीणा के खिलाफ मारपीट करने तथा सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने व राज कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-शोर से नींद टूटने पर बच्चों को पीटने का आरोप, टीचर बोला- शैतानी की तो सिर्फ डांटा
शिक्षक पर ग्रामीणो ने भी लगाए आरोप : प्रधानाचार्य चंद्रेश राठौर ने बताया कि स्कूल में परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. इसी दरमियान व्याख्याता गौरव मीणा ने विद्यालय में आकर उनके साथ हाथापाई की तथा कार्यलय में रखे दस्तावेज फाड़ दिए. इस दौरान उन्हें रोकने पर व्याख्याता के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इधर मोंके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गौरव मीणा स्कूल में करीब डेढ़ वर्ष से कार्यरत हैं, जो कभी विद्यालय में नियमित नहीं आता. कई बार तो पूरे महीने स्कूल से गायब रहता है.
व्याख्याता की कई बार विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, विधायक और सांसद को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर व्याख्याता व प्रधानाचार्य के बीच हुई हाथापाई की खबर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंचे और स्कूल के व्याख्याता गौरव मीणा को तत्काल एपीओ करने के आदेश जारी किए.