ETV Bharat / state

भागलपुर में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर, स्कॉर्पियो चालक की दर्दनाक मौत - Bhagalpur Road Accident - BHAGALPUR ROAD ACCIDENT

Scorpio Driver Died In Bhagalpur: भागलपुर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भागलपुर के जीरो माइल थाना क्षेत्र का है, जहां स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें स्कार्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 2:35 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नवगछिया से विक्रमशिला सेतु होकर स्कॉर्पियो जीरोमाइल के तरफ जा रही थी, इसी दौरान लोदीपुर के तरफ से आ रहे है तेज रफ्तार ट्रैक्टर के साथ भीषण टक्कर हो गई.

स्कॉर्पियो चालक की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना जीरोमाइल थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हादसे के करीब 25 मिनट के बाद स्कॉर्पियो चालक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने उसे मायागंज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई. मरने वाले की पहचान जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके के निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र विक्रम यादव (25) के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई.

दोनों वाहन वाहन को पुलिस ने किया जब्त: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जीरोमाइल ने बताया कि मृतक नवगछिया स्कॉर्पियो लेकर भाड़े पर गया था. देर रात वापस घर लौटने के दौरान जीरोमाइल चौक के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. जिससे स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस ने हादसे के शिकार हुए स्कॉर्पियो चालक को बाहर नहीं निकला. करीब 25 मिनट के बाद स्कॉर्पियो चालक को बाहर निकाल कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर आगे की करवाई में जुट है. वहां के इलाके के लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है."-थानाध्यक्ष जीरोमाइल

पढ़ें-भागलपुर में सड़क हादसा, एक्साइज विभाग की गाड़ी से टकरायी तेज रफ्तार पिकअप

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नवगछिया से विक्रमशिला सेतु होकर स्कॉर्पियो जीरोमाइल के तरफ जा रही थी, इसी दौरान लोदीपुर के तरफ से आ रहे है तेज रफ्तार ट्रैक्टर के साथ भीषण टक्कर हो गई.

स्कॉर्पियो चालक की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना जीरोमाइल थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हादसे के करीब 25 मिनट के बाद स्कॉर्पियो चालक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने उसे मायागंज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई. मरने वाले की पहचान जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके के निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र विक्रम यादव (25) के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई.

दोनों वाहन वाहन को पुलिस ने किया जब्त: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष जीरोमाइल ने बताया कि मृतक नवगछिया स्कॉर्पियो लेकर भाड़े पर गया था. देर रात वापस घर लौटने के दौरान जीरोमाइल चौक के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. जिससे स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस ने हादसे के शिकार हुए स्कॉर्पियो चालक को बाहर नहीं निकला. करीब 25 मिनट के बाद स्कॉर्पियो चालक को बाहर निकाल कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर आगे की करवाई में जुट है. वहां के इलाके के लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है."-थानाध्यक्ष जीरोमाइल

पढ़ें-भागलपुर में सड़क हादसा, एक्साइज विभाग की गाड़ी से टकरायी तेज रफ्तार पिकअप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.