ETV Bharat / state

हजारीबाग के चौपारण में जानलेवा साबित हो रहा एनएच 2, एक सप्ताह में दूसरी मौत - Scooter rider died

Road Accident in Hazaribag. हजारीबाग के चौपाहरण में एनएच 2 आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है. गुरुवार दे रात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Scooter rider died
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 2:00 PM IST

हजारीबाग: जिले में एनएच 2 व्यवसाइयों के लिये कभी वरदान हुआ करता था, लेकिन हालिया कुछ दिनों में यह अभिशाप बन कर चौपारण प्रखंड के नागरिकों के ऊपर काल सा मंडरा रहा है. इसका एक मात्र कारण है एनएचआईए द्वारा निर्माणाधीन फ्लाइओवर का काम कछुआ गति से होना. हालांकि पहले भी दुर्घटना होती थी लेकिन एक्का दुक्का. अगर आंकड़ें देखें तो ये मौत की घाटी से भी ज्यादा लोगों को अपने आगोश में ले रही है.

सड़क जाम कर लोगों ने किया विरोध (ईटीवी भारत)

दो दिन पहले पिलर संख्या 18 में एक बच्चे की जान गई थी. चौपारण की लाइफ लाइन कही जाने वालाी देश की मुख्य सड़क अब लाइफ छीन लेने वाली सड़क बन गई है. गुरुवार देर रात फिर एक ट्रक ने स्कूटी सवार को घसीटते हुए कुछ दूर अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के हल्ला करने के बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोकी. इस घटना में मूर्तिया निवासी सहदेव तूरी के पुत्र जितेंद्र तूरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

जानकारी के अनुसार जितेंद्र मुंबई में काम करता था. वह अपनी मां का इलाज करवाने के लिये कुछ ही दिन पहले अपने घर आया था. घटना के बाद एनएच 2 को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा. देर रात विधायक सहित चौपारण प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने जाम को हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

बता दें कि एनएच 2 कभी चौपारण के व्यवसायियों के लिये वरदान हुआ करता था. गाड़ियों के आवागमन से यहां के व्यवसाइयों का व्यवसाय चलता था. लेकिन आज की स्थिति इससे विपरीत है. फ्लाइओवर का निर्माण कार्य सुस्त होने की वजह से यहां की सड़कें अब खूनी सड़क में तब्दील हो गई है.

ये भी पढ़ें- WATCH: धनबाद में खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Road Accident in Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से हादसा, गैस रिसाव के कारण 24 घंटे तक जाम रहा NH 2

Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग में एनएच 2 पर गैस से भरा टैंकर पलटा, एक घंटे तक यातायात बाधित

हजारीबाग: जिले में एनएच 2 व्यवसाइयों के लिये कभी वरदान हुआ करता था, लेकिन हालिया कुछ दिनों में यह अभिशाप बन कर चौपारण प्रखंड के नागरिकों के ऊपर काल सा मंडरा रहा है. इसका एक मात्र कारण है एनएचआईए द्वारा निर्माणाधीन फ्लाइओवर का काम कछुआ गति से होना. हालांकि पहले भी दुर्घटना होती थी लेकिन एक्का दुक्का. अगर आंकड़ें देखें तो ये मौत की घाटी से भी ज्यादा लोगों को अपने आगोश में ले रही है.

सड़क जाम कर लोगों ने किया विरोध (ईटीवी भारत)

दो दिन पहले पिलर संख्या 18 में एक बच्चे की जान गई थी. चौपारण की लाइफ लाइन कही जाने वालाी देश की मुख्य सड़क अब लाइफ छीन लेने वाली सड़क बन गई है. गुरुवार देर रात फिर एक ट्रक ने स्कूटी सवार को घसीटते हुए कुछ दूर अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के हल्ला करने के बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोकी. इस घटना में मूर्तिया निवासी सहदेव तूरी के पुत्र जितेंद्र तूरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

जानकारी के अनुसार जितेंद्र मुंबई में काम करता था. वह अपनी मां का इलाज करवाने के लिये कुछ ही दिन पहले अपने घर आया था. घटना के बाद एनएच 2 को जाम कर दिया गया, जिससे आवागमन लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा. देर रात विधायक सहित चौपारण प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने जाम को हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका.

बता दें कि एनएच 2 कभी चौपारण के व्यवसायियों के लिये वरदान हुआ करता था. गाड़ियों के आवागमन से यहां के व्यवसाइयों का व्यवसाय चलता था. लेकिन आज की स्थिति इससे विपरीत है. फ्लाइओवर का निर्माण कार्य सुस्त होने की वजह से यहां की सड़कें अब खूनी सड़क में तब्दील हो गई है.

ये भी पढ़ें- WATCH: धनबाद में खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Road Accident in Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से हादसा, गैस रिसाव के कारण 24 घंटे तक जाम रहा NH 2

Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग में एनएच 2 पर गैस से भरा टैंकर पलटा, एक घंटे तक यातायात बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.