ETV Bharat / state

शिवपुरी में महाआर्यमन सिंधिया ने किया रोड शो, युवाओं को बताया ट्रिपल इंजन का फार्मूला - Mahaaryaman Triple Engine Formula - MAHAARYAMAN TRIPLE ENGINE FORMULA

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुत्र महाआर्यमन ने शिवपुरी में रोड शो किया. इस बीच महाआर्यमन कार से उतरकर पैदल भी चले. युवाओं से संवाद करते हुए महाआर्यमन ने एक नया फार्मूला ट्रिपल इंजन का दिया है.

Mahaaryaman sought votes for father Jyotiraditya
महाअर्यमन पिता ज्योतिरादित्य के लिए मांगा वोट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 10:39 PM IST

शिवपुरी। महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं. वे चुनावी अभियान में अपने पिता की मदद के लिए सड़कों पर उतरकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच महाआर्यमन का कोलारस में पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया. इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान वे गाड़ी से उतरकर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चले, फिर जनता को संबोधित किया. महाआर्यमन सिंधिया ने युवा संवाद के कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं से भी संवाद किया.

ट्रिपल इंजन फार्मूला

जनता को संबोधित करते हुए महाआर्यमन ने ट्रिपल इंजन का फार्मूला दिया. उन्होंने जनता से कहा कि 'आपके पास डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. उसमें पहला इंजन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी का, दूसरा इंजन प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का और तीसरा इंजन सांसद बनने के बाद क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया. उन्होंने कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो उसकी गति से क्षेत्र का विकास होगा.' महाआर्यमन सिंधिया ने इस दौरान उनके पिता द्वारा ग्वालियर में कम समय में बने एयरपोर्ट और गुना-शिवपुरी में बनने वाले एयरपोर्ट की बात युवाओं के बीच रखकर सरकार के विकास की गति से अवगत कराया.

हलवाई की दुकान पर खाया गुझिया

महाआर्यमन सिंधिया कोलारस कस्बे की मशहूर गुझिया खाने 'रत्ना हलवाई' की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने गुझिया का स्वाद चखा और उसकी तारीफ की. इस दौरान उन्होंने गुझिया के पैसे दिए, लेकिन बुजुर्ग रत्ना हलवाई ने पैसे लेने से इंकार किया, लेकिन महाआर्यमन सिंधिया ने पैसे देते हुए फिर कभी आने की बात कही और आगे निकल गए.

ये भी पढ़े:

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

कांग्रेसी भगवा ओढ़ थाम रहें हैं भाजपा का दामन, क्या कांग्रेस मुक्त होगा भारत

देश को होश में लेकर आए मोदी

महाआर्यमन ने पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने पूरे देश को संजीवनी बूटी दी है. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह लक्ष्मण को संजीवनी बूटी देकर होश में लाया गया, उसी प्रकार मोदी ने देश को संजीवनी देकर होश में लेकर आए हैं.'

शिवपुरी। महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं. वे चुनावी अभियान में अपने पिता की मदद के लिए सड़कों पर उतरकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच महाआर्यमन का कोलारस में पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया. इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान वे गाड़ी से उतरकर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चले, फिर जनता को संबोधित किया. महाआर्यमन सिंधिया ने युवा संवाद के कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं से भी संवाद किया.

ट्रिपल इंजन फार्मूला

जनता को संबोधित करते हुए महाआर्यमन ने ट्रिपल इंजन का फार्मूला दिया. उन्होंने जनता से कहा कि 'आपके पास डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. उसमें पहला इंजन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी का, दूसरा इंजन प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का और तीसरा इंजन सांसद बनने के बाद क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया. उन्होंने कहा कि जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो उसकी गति से क्षेत्र का विकास होगा.' महाआर्यमन सिंधिया ने इस दौरान उनके पिता द्वारा ग्वालियर में कम समय में बने एयरपोर्ट और गुना-शिवपुरी में बनने वाले एयरपोर्ट की बात युवाओं के बीच रखकर सरकार के विकास की गति से अवगत कराया.

हलवाई की दुकान पर खाया गुझिया

महाआर्यमन सिंधिया कोलारस कस्बे की मशहूर गुझिया खाने 'रत्ना हलवाई' की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने गुझिया का स्वाद चखा और उसकी तारीफ की. इस दौरान उन्होंने गुझिया के पैसे दिए, लेकिन बुजुर्ग रत्ना हलवाई ने पैसे लेने से इंकार किया, लेकिन महाआर्यमन सिंधिया ने पैसे देते हुए फिर कभी आने की बात कही और आगे निकल गए.

ये भी पढ़े:

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

कांग्रेसी भगवा ओढ़ थाम रहें हैं भाजपा का दामन, क्या कांग्रेस मुक्त होगा भारत

देश को होश में लेकर आए मोदी

महाआर्यमन ने पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने पूरे देश को संजीवनी बूटी दी है. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह लक्ष्मण को संजीवनी बूटी देकर होश में लाया गया, उसी प्रकार मोदी ने देश को संजीवनी देकर होश में लेकर आए हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.