जोधपुर : शहर में मंगलवार शाम पांच बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. इसके चलते शहर की सड़कें दरिया बन गईं. शाम साढ़े आठ बजे तक 32 एमएम बारिश हुई, जबकि 12 घंटों में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते भीतरी शहर में भी जगह-जगह पर जलभराव हो गया. बारिश के दौरान ही तूरजी का झालरा के पास बिजली खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई. मौसम विभाग ने बुधवार को भी लगातार बारिश का होने का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते कलेक्टर ने 14 अगस्त को जोधपुर शहर और जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. स्कूलों के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश रहेगा. करौली में भी बुधवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
ऑटो चालक की मौत, दीवार गिरी : सदर कोतवाली थानाधिकारी बलवंत राम ने बताया कि शाम को बारिश शुरू होने के कुछ देर बाद ही भीतरी शहर के तूरजी के झालरे के पास एक बिजली के पोल करंट आने लगा. इस दौरान एक ऑटो चालक मुर्तजा हुसैन करंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में बिजली आपूर्ति बंद होने तक उस रास्ते को बंद किया गया. इसी तरह से गणेशगढ़ रोड पर एक बड़ी दीवार का हिस्सा अचानक गिर गया. इस दौराव वहां तीन मोटरसाइकिल खड़ी थी, जो मलबे में दब गई.
घंटों ट्रैफिक रेंगता रहा : बारिश के दौरान ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बालोतरा से जोधपुर लौटीं थीं. इसके बाद शहर की पूरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया. सोजती गेट, चौपासनी रोड, रेजिडेंसी रोड दुर्गादास ओवरब्रिज पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे. इसी तरह से पाल रोड पर पानी भरने से कई दुपहिया वाहन फंस गए. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भी जगह जगह सड़कों पर जल भराव हो गया.
करौली में भी रहेगी स्कूलों की छुट्टी : जिले में भारी बारिश के कारण बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने आदेश जारी किया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जिसको देखते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है.