ETV Bharat / state

नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी - Schools closed in Nainital - SCHOOLS CLOSED IN NAINITAL

SCHOOLS CLOSED IN NAINITAL भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में 12 सितंबर को छुट्टी रहेगी. इस संबंध में डीएम वंदना सिंह ने आदेश जारी किए हैं. पूरी खबर पढ़ें...

SCHOOLS CLOSED IN NAINITAL
नैनीताल में भारी बारिश को लेकर स्कूल रहेंगे बंद (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 9:09 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. बुधवार शाम से रुक-रुक हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में 12 सितंबर (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया है. इस बार मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अवकाश किया घोषित: राज्य के कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज रात के समय तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है. उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

बेवजह यात्रा ना करें यात्री: बता दें कि नैनीताल जिले में बुधवार शाम से मौसम ने अपना करवट बदला है. कुछ जगहों पर रुक-रुक कर हल्की वर्षा हो रही है. गुरुवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ी मार्गों पर लोगों को बेवजह यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही भारी बारिश होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: कुमाऊं में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. बुधवार शाम से रुक-रुक हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में 12 सितंबर (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया है. इस बार मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अवकाश किया घोषित: राज्य के कई जनपदों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि कुछ पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज रात के समय तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान कुमाऊं के कुछ जनपदों में भारी बारिश लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है. उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कई जगह पर तेज बारिश हो सकती है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

बेवजह यात्रा ना करें यात्री: बता दें कि नैनीताल जिले में बुधवार शाम से मौसम ने अपना करवट बदला है. कुछ जगहों पर रुक-रुक कर हल्की वर्षा हो रही है. गुरुवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ी मार्गों पर लोगों को बेवजह यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही भारी बारिश होने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.