रांचीः राजधानी रांची में एक 4 साल के मासूम बालक के साथ गंदी हरकत करने के आरोप में पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक स्कूल का वैन चलाता था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी चालक अश्लील वीडियो देखने का आदी था.
बालक ने दी मां-बाप को जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के एक प्ले स्कूल में पढ़ने वाले 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ स्कूल के ही टेंपरेरी वैन चालक ने गंदी हरकत की. मासूम को जब दर्द का अहसास हुआ तब उसने अपने मां-बाप को मामले की जानकारी दी.
मासूम बच्चे की हालत देखकर मां-बाप दहल गए. उन्हें यह विश्वास नहीं हुआ कि उनके इतने छोटे बच्चे के साथ कोई ऐसा कर सकता है. बच्चे की पूरी बात सुनने के बाद परिजन भागे-भागे सीधे बीआईटी ओपी पहुंचे और आरोपित वैन चालक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की.
तीन घंटे में आरोपी गिरफ्तार
मासूम बच्चे के साथ की गई गंदी हरकत की शिकायत मिलने के बाद बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने सकते में आ गए. उन्होंने आनन-फानन में एक टीम गठित कर आरोपित चालक की जानकारी ली और फिर उसे 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया.
इस संबंध में बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी का नाम रोशन गंझू उर्फ रोशन भोक्ता है. वह रांची के ओरमांझी के चुटूपालू के बरतूआ गांव का रहनेवाला है. रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी के कारण आरोपी को वैन के ड्राइवर के तौर पर कुछ दिन पहले ही रखा गया था.
मोबाइल से मिला आपत्तिजनक वीडियो
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें से कई अश्लील वीडियो मिले. 16 दिसंबर की रात भी आरोपी ने काफी देर तक आपत्तिजनक वीडियो देखी थी. इसके बाद 17 दिसंबर को आरोपी ने मासूम के साथ गंदी हरकत की. आरोपी को सजा दिलवाने के लिए उसके मोबाइल का डिजिटल एविडेंस भी कलेक्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
मौलाना की घिनौनी हरकत! नाबालिग बच्ची को दिखाता था अश्लील वीडियो, दर्ज हुई एफआईआर - झारखंड न्यूज
शिक्षा के मंदिर में महापाप! शराब पीकर प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत - लड़की में छेड़छाड़